पानीपत: पानीपत-बबैल रोड पर शिव नगर में सोमवार को केस वापस नहीं लेने से खफा बेटा, बेटी और दामाद ने मां के साथ बीच सड़क पर मारपीट की. तीनों ने मिलकर महिला को सरेआम झाड़ू से पीटा. जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में पानीपत पुलिस ने केस दर्ज कर बेटे और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बेटी अभी फरार है.
दरअसल वार्ड 6 के शिव नगर निवासी रानी पत्नी वासुदेव के दो बेटा व एक बेटी है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि बड़े बेटे दीपक, बेटी सोनिया और दामाद नरेश ने करीब एक माह पहले मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और घर पर कब्जा कर लिया था. तब उसने थाने में केस दर्ज कराया था.
केस उठाने को लेकर की मारपीट
अब सभी आरोपी उस पर केस उठाने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन वो केस नहीं उठा रही थी. सोमवार को सुबह वो घर के पास गली में बैठी थी. तभी दीपक, सोनिया व नरेश उसके पास आए और केस वापस नहीं लेने पर सबक सिखाने की बात कहते हुए मारपीट कर दी. तीनों ने मारपीट करते हुए उसे सड़क पर ले गए. बेटी सोनिया ने गला दबाया और बोली कि आज तुझे जान से मार दूंगी. आरोपियों ने उसको झाड़ू से भी पीटा.
परिजन करना चाहते हैं घर पर कब्जा: पीड़िता
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी परिजन उसके घर पर कब्जा करना चाहते हैं और उसे मारपीट करके यहां से भगाना चाहते हैं. वो बहुत परेशान है और गली में लोगों के घर जाकर खाना खाकर गुजारा कर रही है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेटे और दामाद को किया गिरफ्तार: डीएसपी
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और मामले में कार्रवाई करते हुए बेटा व दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही बचे हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पहले भी महिला ने अपने परिजनों के खिलाफ थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया हुआ है.