सिरसा: सीआईए पुलिस ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के पास से दो युवकों को काबू किया. जब युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से लाखों रुपये कीमत की नशीली ट्रामाडोल की गोलियां बरामद हुई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इनके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस को देखकर की भागने की कोशिश
सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम पुरानी कचहरी रोड पर रेलवे पार्क के नजदीक मौजूद थी. तभी लालबत्ती चौक की तरफ से दो नौजवान लड़के बैग लिए आते दिखाई दिए. दोनों युवकों ने जब पुलिस को देखा तो वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे. दोनों युवकों को भागता देखकर पुलिस की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उन्हें बैग सहित काबू कर लिया. सीआईए की टीम ने जब बैग की तलाशी ली तो बैग से 61 डिब्बे कुल 12,200 नशीली ट्रामाडोल की गोलियां बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें: अंबाला सेंट्रल जेल के बाहर मिला मोबाइल और नशीले पदार्थ से भरा पैकेट
रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान सोनू और करनैल सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों अलवर के रहने वाले हैं. रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों से सप्लायरों के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई नशीली गोलियों की कीमत बाजार में 2.25 लाख रुपये है.