सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में रैगिंग का मामला सामने आया है. निजी विश्वविद्यालय के छात्र ने अपने 6 सीनियर छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है. छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र ने बताया कि उसके सीनियर्स ने बेल्ट से उसको जमकर पीटा. जिससे वो घायल हो गया.
सोनीपत में रैगिंग! पुलिस के दी शिकायत में पीड़ित बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने कहा है कि पिछले गुरुवार को जब वो अपने दोस्त के कमरे में था, तो छह वरिष्ठ छात्रों ने उसकी पिटाई करने की कोशिश की. राई थाने के एसएचओ कुलदीप ने बताया कि जब छात्र ने अपने सीनियरों की बात नहीं मानी, तो उन्होंने कथित तौर पर उसे बेल्ट से पीटा, स्टील की बोतल से मारा और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया.
सीनियर्स ने की जूनियर छात्र की पिटाई: ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्र ने ये भी आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने घटना का वीडियो बनाया और शिकायत दर्ज कराने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
आरोपी छात्र गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. इस बीच, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि जांच में सहायता के लिए विश्वविद्यालय पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है. जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.