रेवाड़ी: 31 दिसंबर की रात भाड़ावास रोड स्थित हंस नगर में एक रिटायर्ड जेई के घर में घुसकर डकैती डालते हुए उसकी हत्या करने के मामले में CIA रेवाड़ी की टीम ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान रामपुरा निवासी रवि उर्फ मटल्लू के रूप में हुई है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में CIA रेवाड़ी की टीम 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
लूट का विरोध करने पर कर दी थी हत्या
मामले में बताते हुए CIA इंचार्ज विद्यासागर ने कहा कि बिजली निगम के रिटायर्ड जेई रोशनलाल 31 दिसंबर की रात हँसनगर स्थित अपने घर में सोए हुए थे. इसी दौरान आधा दर्जन से ज्यादा हथियारों से लैस बदमाशों ने उसके घर में धावा बोल दिया था. बदमाशों ने घर में डकैती डालते हुए दो लाख रुपए से ज्यादा नगदी व सामान लूटा और फिर विरोध करने पर रोशन लाल और उनकी पत्नी पर हथियारों से हमला कर दिया था. हमले में रोशन लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था व उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई थी.
इसे भी पढ़ें: रोहतकः चुलियाना गांव में भिड़े दो गुट, जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में एक की मौत
उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए CIA रेवाड़ी की टीम ने कुछ दिन बाद ही वारदात में शामिल आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन रवि मटल्लू गिरफ्तार नहीं हो पाया था. लेकिन रवि उर्फ मटल्लू को भी बीती देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है. CIA इंचार्ज विद्यासागर ने बताया आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया जाएगा.