कुरुक्षेत्र: जिले के आदर्श थाना में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पूर्व सैनिक ने शराब के नशे में धुत होकर थाने के अंदर घुस गया और पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को गाली देने लगा. उत्पात मचाने के कारण पुलिस ने पूर्व सैनिक को काबू कर जेल भेज दिया.
पूर्व सैनिक के पास से एक पिस्टल बरामद
आदर्श थाना के प्रभारी सूरज चावला ने बताया कि उनके कुछ मुलाजिम थाने के बाहर खड़े होकर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति वहां पहुंचा और पुलिस कर्मचारियों और आला अधिकारियों को गाली देने लगा. उन्होंने बताया कि पुलिस मुलाजिमों को रोकने पर वह रुका नहीं और ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी संजीव के साथ हाथापाई करने लगा. उन्होंने बताया कि मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसको दबोच लिया और जब उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उस युवक के पास से एक रिवाल्वर और सात जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
थाना प्रभारी सूरज चावला ने बताया कि यह युवक इशकपुर गांव का रहने वाला है और एक रिटायर्ड फौजी है. उन्होंने बताया कि आरोपी रिटायर्ड को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.