पलवल: हरियाणा में गायों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन में पुलिस आए दिन गौ तस्करों से गायों को छुड़ा रही है. इसके बावजूद लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला होडल का है. जहां बीती रात होडल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कैंटर को पकड़ा.
जांच के दौरान पुलिस ने कैंटर से 30 गोवंश बरामद किए. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार किए गए दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां से दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया. वहीं गायों को गौशाला में छोड़ दिया गया.
मामले के बारे में बताते हुए पुलिस जांच अधिकारी यशपाल चौहान ने कहा कि बीती रात उनको मुखबिर ने सूचना दी कि यूपी के आगरा जिले से एक बंद बॉडी का कैंटर होडल की तरफ आ रहा है. जिसमें गाय भरी हुई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही होडल के पुन्हाना चौक पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करने लगी.
उन्होंने बताया कि इसी दौरान जब पुलिस ने कैंटर को रुकने का इशारा किया तो चालक ने तेज स्पीड से पुलिस नाके में टक्कर मारते हुए गाड़ी को भगाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके कैंटर चालक सहित दो को काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब कैंटर की तलाशी ली. तो उसमें बेरहमी से बांधकर रखे गए 30 गोवंश पाए गए. जिसमें 25 गाय, दो बछड़े और तीन सांड थे.
पुलिस अधिकारी यशपाल चौहान ने बताया कि पकड़े गए युवकों का नाम संजय निवासी टहरौली जिला महेंद्रगढ़ और शकील निवासी रुनका आगरा है. पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि कैंटर से बरामद सभी गौवंश को संगेल गांव गौशाला भेज दिया गया है. वहीं आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: सोहना: सरकार के आदेशों के बावजूद अधिकारी मांग रहे दुकानदारों से किराया