पलवल: पलवल में 21 साल के युवक को घर से बुलाकर चार युवकों ने मौत के घाट उतार दिया था. मृतक का नाम रिंकू है और वह हेयर ड्रेसर की दुकान चलाता था. रिंकू के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. जिसके बाद तफ्तीश में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पलवल बस स्टैंड से पकड़े गए आरोपी
डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि 30 जुलाई को उन्हें सूचना मिली कि 14 जुलाई की रात को गांव जल्हाका के रहने वाले रिंकू उर्फ टिंकू की हत्या करने वाले तीन आरोपी पलवल बस स्टैंड पर मौजूद हैं और कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: 'जल शक्ति अभियान' में हरियाणा का कमाल, देश के टॉप 50 जिलों में हरियाणा के 7 जिले
कोर्ट ने भेजा दो दिन के रिमांड पर
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि रिंकू ने उनमें से किसी एक आरोपी के परिवार के बारे में भद्दे शब्द का इस्तेमाल कर दिया था. जिसको लेकर इन लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है.