सोनीपत: गोहाना में एक युवक को अवैध हथियारों का शौक उस समय महंगा पड़ गया. जब गोहाना सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरा उसकी तलाशी ले ली. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. युवक गामड़ी गांव का रहने वाला है.
मामले की जांच कर रहे गोहाना सदर थाना के एएसआई हरिओम ने बताया वो अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में गांव गामड़ी की सीमा में मौजूद थे. तभी उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया.
जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो उसने अपनी पहचान नवीन निवासी गामड़ी के रूप में दी. तलाशी लेने पर इसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध देशी पिस्तौल मिला. गिरफतार आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर गोहाना में केस दर्ज किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये हथियार यूपी के मेरठ से छह हजार में लाया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: भिवानी: प्लॉट के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर बरसे पत्थर