भिवानी: जिला पुलिस ने 7.56 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिजेंद्र उर्फ लंबू निवासी भिवानी के रूप में हुई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने जिला पुलिस भिवानी को नशीले पदार्थ रखने व बेचने का काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 अगस्त को सदर थाना पुलिस चौकी मुंढाल कला के इंचार्ज मनोज कुमार अपनी टीम के साथ गांव तालु जताई बस अड्डे पर मौजूद थे. इसी दौरान पुलिस को सूत्रों से पता चला कि गांव धनाना में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है. जो की ब्रह्मचारी गेट के पास खड़ा है.
पुलिस ने सूचना मिलते ही बताए गए स्थान पर रेड कर दी और एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर लिया. जब आरोपी की जांच की गई तो उसके पास से 7.56 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान बिजेंद्र उर्फ लंबू के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सदर थाना भिवानी में केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: पलवल: सड़क पर खड़ी कैंटर को स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौत