सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की घटना से पर्दा उठाते हुए घटना में संलिप्त आरोपी को गिरप्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
मामले की जानकारी देते हुए खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 23 जून को बिजेन्द्र पुत्र वेद सिंह निवासी बरोणा ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया था.
जिसके बाद खरखौदा पुलिस ने भरकस प्रयास करने के बाद युवक की पहचान सुनील निवासी जागसी के रूप में की. जिसके बाद जांच टीम में नियुक्त एएसआई युद्धवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी दिनेश उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध को मानते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आपसी झगड़े की रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: पुंडरी में मिठाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की रेड, FIR दर्ज