ETV Bharat / jagte-raho

व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने लूट लिए तीन लाख रुपये, स्कूटी भी ले उड़े - व्यापारी लूट तीन लाख रुपये रेवड़ी

रेवाड़ी में एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर दो लूटेरों ने तीन लाख रुपये लूट लिए. लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

miscreants looted 3 lakh rupees by businessman in rewari
व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने लूट लिए तीन लाख रुपये
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:14 PM IST

रेवाड़ी: जिले में अपराधिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अपराधी आए दिन कोई ना कोई वारदात को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला रेवाड़ी शहर का है. जहां एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर अपराधी उससे 3 लाख रुपये और उसकी स्कूटी लूटकर फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

दरअसल रेवाड़ी के पत्थरगढ़ी निवासी सौरव बुधवार की दोपहर गंज बाजार के पास अपनी खल बिनोले की दुकान से 3 लाख रुपये की नकदी स्कूटी की डिग्गी में रखकर शहर के रिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा कराने के लिए जा रहा था. जैसे ही उसने गोल चक्कर के पास नागरिक अस्पताल को जाने वाली गली में स्कूटी मोड़ी तो सामने से एक पैदल व एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दो युवकों में से एक ने सौरभ की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. जिससे वो स्कूटी सहित गिर पड़ा. जब तक सौरभ कुछ समझ पाता. उसका दूसरा साथी तीन लाख की नकदी के साथ स्कूटी लेकर फरार हो गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तबतक बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो चुके थे.

ये भी पढ़ें: जींद: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

वहीं लूट की सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से चंद कदम दूर एक अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज कब्जे में लिए हैं. फुटेज के आधार पर ही बदमाशों की तलाश की जा रही है. शहर के बीचो-बीच भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने व्यापारियों में अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

रेवाड़ी: जिले में अपराधिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अपराधी आए दिन कोई ना कोई वारदात को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला रेवाड़ी शहर का है. जहां एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर अपराधी उससे 3 लाख रुपये और उसकी स्कूटी लूटकर फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

दरअसल रेवाड़ी के पत्थरगढ़ी निवासी सौरव बुधवार की दोपहर गंज बाजार के पास अपनी खल बिनोले की दुकान से 3 लाख रुपये की नकदी स्कूटी की डिग्गी में रखकर शहर के रिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा कराने के लिए जा रहा था. जैसे ही उसने गोल चक्कर के पास नागरिक अस्पताल को जाने वाली गली में स्कूटी मोड़ी तो सामने से एक पैदल व एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दो युवकों में से एक ने सौरभ की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. जिससे वो स्कूटी सहित गिर पड़ा. जब तक सौरभ कुछ समझ पाता. उसका दूसरा साथी तीन लाख की नकदी के साथ स्कूटी लेकर फरार हो गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तबतक बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो चुके थे.

ये भी पढ़ें: जींद: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

वहीं लूट की सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से चंद कदम दूर एक अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज कब्जे में लिए हैं. फुटेज के आधार पर ही बदमाशों की तलाश की जा रही है. शहर के बीचो-बीच भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने व्यापारियों में अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.