यमुनानगर: बीते सोमवार को यमुनानगर में जोड़ियों नाके के पास दसवीं कक्षा के एक छात्र को गोली लगने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए बुधवार को बड़ा खुलासा किया है कि बच्चे को गोली उसके दोस्त ने मारी थी. जो उस दिन अज्ञात कार सवारों द्वारा बच्चे को गोली लगने की बात कह रहा था.
दरअसल, बीते सोमवार की शाम को जोड़ियों नाके के पास दसवीं कक्षा के एक छात्र को गोली मारने का मामला सामने आया था. उस दौरान बच्चे के दोस्त ने बताया था कि एक सफेद रंग की कार सवार लोगों ने बच्चे पर फायरिंग की है. इस दौरान गोली चलने की आवाज भी नहीं आई और वो गोली मारकर फरार हो गए. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिला पुलिस कप्तान कमलदीप गोयल ने बताया कि इस वारदात को बच्चे के उसी दोस्त ने अंजाम दिया है जो कार वाली कहानी गढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने लोकल क्रिमिनल से अवैध हथियार लिया. जिसका ये इस्तेमाल करके देख रहे थे.
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये लोग अवैध हथियार का इस्तेमाल करके देख रहे थे और अचानक से गोली नाबालिक को जा लगी. जिसके बाद ये डर गए और बचाव के लिए उन्होंने एक कहानी गढ़ी. उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है और रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: मां की मौत के बाद बेटे ने भी भाखड़ा नहर में कूदकर की आत्महत्या