ETV Bharat / jagte-raho

यमुनानगर: छात्र को गोली लगने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, दोस्त ने ही चलाई थी गोली - यमुनानगर न्यूज

यमुनानगर में दसवीं कक्षा के छात्र को गोली लगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि घायल छात्र के दोस्त से ही गलती से गोली चल गई थी. जिसके बाद उन्होंने बदमाशों द्वारा गोली मारने की कहानी बनाई थी.

minor student shot by his own friend in yamunanagar
दसवीं कक्षा के छात्र को गोली लगने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, छात्र के दोस्त ने ही चलाई थी गोली
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:12 PM IST

यमुनानगर: बीते सोमवार को यमुनानगर में जोड़ियों नाके के पास दसवीं कक्षा के एक छात्र को गोली लगने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए बुधवार को बड़ा खुलासा किया है कि बच्चे को गोली उसके दोस्त ने मारी थी. जो उस दिन अज्ञात कार सवारों द्वारा बच्चे को गोली लगने की बात कह रहा था.

दरअसल, बीते सोमवार की शाम को जोड़ियों नाके के पास दसवीं कक्षा के एक छात्र को गोली मारने का मामला सामने आया था. उस दौरान बच्चे के दोस्त ने बताया था कि एक सफेद रंग की कार सवार लोगों ने बच्चे पर फायरिंग की है. इस दौरान गोली चलने की आवाज भी नहीं आई और वो गोली मारकर फरार हो गए. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

दसवीं कक्षा के छात्र को गोली लगने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, छात्र के दोस्त ने ही चलाई थी गोली

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिला पुलिस कप्तान कमलदीप गोयल ने बताया कि इस वारदात को बच्चे के उसी दोस्त ने अंजाम दिया है जो कार वाली कहानी गढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने लोकल क्रिमिनल से अवैध हथियार लिया. जिसका ये इस्तेमाल करके देख रहे थे.

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये लोग अवैध हथियार का इस्तेमाल करके देख रहे थे और अचानक से गोली नाबालिक को जा लगी. जिसके बाद ये डर गए और बचाव के लिए उन्होंने एक कहानी गढ़ी. उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है और रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: मां की मौत के बाद बेटे ने भी भाखड़ा नहर में कूदकर की आत्महत्या

यमुनानगर: बीते सोमवार को यमुनानगर में जोड़ियों नाके के पास दसवीं कक्षा के एक छात्र को गोली लगने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए बुधवार को बड़ा खुलासा किया है कि बच्चे को गोली उसके दोस्त ने मारी थी. जो उस दिन अज्ञात कार सवारों द्वारा बच्चे को गोली लगने की बात कह रहा था.

दरअसल, बीते सोमवार की शाम को जोड़ियों नाके के पास दसवीं कक्षा के एक छात्र को गोली मारने का मामला सामने आया था. उस दौरान बच्चे के दोस्त ने बताया था कि एक सफेद रंग की कार सवार लोगों ने बच्चे पर फायरिंग की है. इस दौरान गोली चलने की आवाज भी नहीं आई और वो गोली मारकर फरार हो गए. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

दसवीं कक्षा के छात्र को गोली लगने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, छात्र के दोस्त ने ही चलाई थी गोली

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिला पुलिस कप्तान कमलदीप गोयल ने बताया कि इस वारदात को बच्चे के उसी दोस्त ने अंजाम दिया है जो कार वाली कहानी गढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने लोकल क्रिमिनल से अवैध हथियार लिया. जिसका ये इस्तेमाल करके देख रहे थे.

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये लोग अवैध हथियार का इस्तेमाल करके देख रहे थे और अचानक से गोली नाबालिक को जा लगी. जिसके बाद ये डर गए और बचाव के लिए उन्होंने एक कहानी गढ़ी. उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है और रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: मां की मौत के बाद बेटे ने भी भाखड़ा नहर में कूदकर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.