ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपतः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप - राजपुर गांव सोनीपत दहेज हत्या

सोनीपत के राजपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

married woman suspicious death in rajpur village sonipat
राजपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 12:26 PM IST

सोनीपत: जिले के राजपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि दहेज को लेकर महिला को काफी समय से ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि महिला की मौत करंट लगने से हुई है.

वहीं सूचना के बाद राजलूगढ़ी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया और नमूने इकठ्ठा किए. फिलहाल पुलिस महिला के परिजनों के बयान पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार सोनीपत के नांगल खुर्द निवासी श्वेता की शादी करीब तीन साल पहले गांव राजपुर निवासी नीरज से हुई थी. नीरज दिल्ली में सरकारी नौकरी करता है. रविवार की सुबह नीरज के पिता दिलबाग ने श्वेता के पिता बिजेंद्र सिंह को फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी को करंट लग गया है और वह मुरथल के राय अस्तपाल में दाखिल है.

जब वे अस्पताल में पहुंचे तो श्वेता के ससुराल वालों ने उन्हें सोनीपत के निदान अस्पताल में पहुंचने को कहा. इसके बाद जब वे निदान अस्पताल पहुंचे. तो श्वेता उन्हें मृत अवस्था में मिली. इस पर श्वेता के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर राजलुगढ़ी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.

श्वेता के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही श्वेता की सास शीला देवी, ससुर दिलबाग व पति नीरज उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. श्वेता के पिता का ये भी आरोप है कि श्वेता के ससुराल वालों ने पहले भी श्वेता को जान से मारने का प्रयास किया था. राजलूगढ़ी चौकी पुलिस ने इस संबंध में मृतक श्वेता के पिता बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

राजलूगढ़ी चौकी से जांच अधिकारी एएसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक श्वेता के ससुर दिलबाग ने पुलिस को बताया कि श्वेता घर की छत पर उपले सुखाने के लिए गई थी. छत पर बिजली की तार काफी नीचे से गुजर रही है. जब श्वेता उपले सुखाने के बाद उठी तो वह तार की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस ने मृतका के पिता बिजेंद्र के बयान के आधार पर पति नीरज, सास शीला देवी व ससुर दिलबाग सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें: जींद में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म

सोनीपत: जिले के राजपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि दहेज को लेकर महिला को काफी समय से ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि महिला की मौत करंट लगने से हुई है.

वहीं सूचना के बाद राजलूगढ़ी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया और नमूने इकठ्ठा किए. फिलहाल पुलिस महिला के परिजनों के बयान पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार सोनीपत के नांगल खुर्द निवासी श्वेता की शादी करीब तीन साल पहले गांव राजपुर निवासी नीरज से हुई थी. नीरज दिल्ली में सरकारी नौकरी करता है. रविवार की सुबह नीरज के पिता दिलबाग ने श्वेता के पिता बिजेंद्र सिंह को फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी को करंट लग गया है और वह मुरथल के राय अस्तपाल में दाखिल है.

जब वे अस्पताल में पहुंचे तो श्वेता के ससुराल वालों ने उन्हें सोनीपत के निदान अस्पताल में पहुंचने को कहा. इसके बाद जब वे निदान अस्पताल पहुंचे. तो श्वेता उन्हें मृत अवस्था में मिली. इस पर श्वेता के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर राजलुगढ़ी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.

श्वेता के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही श्वेता की सास शीला देवी, ससुर दिलबाग व पति नीरज उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. श्वेता के पिता का ये भी आरोप है कि श्वेता के ससुराल वालों ने पहले भी श्वेता को जान से मारने का प्रयास किया था. राजलूगढ़ी चौकी पुलिस ने इस संबंध में मृतक श्वेता के पिता बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

राजलूगढ़ी चौकी से जांच अधिकारी एएसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक श्वेता के ससुर दिलबाग ने पुलिस को बताया कि श्वेता घर की छत पर उपले सुखाने के लिए गई थी. छत पर बिजली की तार काफी नीचे से गुजर रही है. जब श्वेता उपले सुखाने के बाद उठी तो वह तार की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस ने मृतका के पिता बिजेंद्र के बयान के आधार पर पति नीरज, सास शीला देवी व ससुर दिलबाग सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें: जींद में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.