पानीपत: राजनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति अनिल ने अपने बेटे, बेटी और पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली. हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
अनिल उर्फ काला(36) ने अज्ञात कारणों से अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
दोनों बच्चों में लड़की की उम्र 8 साल और लड़का का उम्र 5 साल बताया जा रहा है. हत्या की सूचना मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. अभी तक इस हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी