पानीपत: जिले के समालखा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. गुरुवार को समालखा के जीटी रोड पर एक बोलेरो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी साथ में बैठा चालक का साथी घायल हो गया.
मृतक का साथी राजेंद्र ने बताया कि अंबाला का रहने वाला घोलू दिल्ली से उसके साथ मंसूरी जा रहा था. रास्ते में वो मुरथल ढाबे पर खाना खा कर निकले थे. जैसे ही वो समालखा पहुंचे, वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद उनकी गाड़ी दूसरे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में घोलू की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं जांच अधिकारी मंगल सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: पुलिस ने सुलझाई सुनार की हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार