सोहना: कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए 22 मार्च से पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. वहीं 14 अप्रैल से दोबारा लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया गया है. वहीं पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन सोहना में अवैध रूप से शराब प्रतिदिन बिक रही है. लेकिन ना तो पुलिस महकमा और ना ही अबकारी विभाग को इसकी कानों कान खबर है.
लॉक डाउन को देखते हुए और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश को तीन जोन क्रमश: ग्रीन,ऑरेंज और रेड जोन में बांट रखा है. लेकिन सोहना में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इसे रेड जोन में रखा गया है. जिसे चलते यहां शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है.
दोहला रोड पर बिक रही शराब
सोहना देहात एरिया में दोहला रोड पर बनी शराब की दुकान वैसे तो बंद दिखती है, लेकिन इसकी हकीकत यह है कि इस दुकान में शराब भरी हुई है और सेल्समैन इस दुकान के अंदर बैठा रहता है. दुकान की साइड में खुली जगह से दुकानदार शराब को बेचता है. जिसे पीने वाले लोग दो गुना मंहगे दामों पर खरीदते हैं.
दिनदहाड़े बिक रहे शराब का ना तो पुलिस को खबर है और अबकारी विभाग तो जैसे कुंभकर्णिय निद्रा में सोया हुआ है. दुकानदार दो गुने दामों पर शराब को बेच रहे हैं. वहीं अबकारी विभाग को इसकी कानोंकान खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन