गुरुग्राम: गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में बंद मकानों को निशाना बना कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 40 वारदातों का खुलासा किया. इनमें से गुरुग्राम की एक भी वारदात नहीं है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि आरोपी राजस्थान के कुख्यात सतपाल फौजी गिरोह का सदस्य है. उसके बारे में राजस्थान समेत तीनों राज्यों की पुलिस को सूचना भेज दी गई है. दरअसल गुरुग्राम की अपराध शाखा सेक्टर-31 यूनिट ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास संदिग्ध हालत में अवैध हथियार लेकर घूम रहे शातिर चोर को पकड़ा.
आरोपी की पहचान भिवानी के निवासी परमेंद्र सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने चोर के कब्जे से एक कट्टा और दो गोली बरामद की. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने तीनों राज्यों में चोरी के 40 से अधिक वारदातों का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें: पंचकूला क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े लूट के तीन आरोपी
इसमें हाल ही में एक जुलाई को राजस्थान के पाली जिले पर अपने साथियों के साथ मिलकर 55 लाख कीमत का सोना चुराया था. इसके अलावा फरवरी महीने में आरोपी ने जयपुर में दो बड़ी चोरियों को अंजाम दिया. उसमें 12 लाख का सोना व नकदी चुराए गए थे. एसीपी ने बताया कि आरोपी राजस्थान के कुख्यात चोर गिरोह सतपाल फौजी गिरोह का सदस्य है और वो 8 महीने की जेल की सजा भी काट चुका है.