रेवाड़ी: जिले की रहने वाली बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को दो छात्रों ने बहला-फुसला कर होटल में ले गए. जहां उन्होंने छात्रा के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया. मामले की सूचना मिलते ही जाटूसाना पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.
मां से मिलवाने के बहाने लूटी छात्रा की अस्मत
मामले के बारे में बताते हुए जाटूसाना थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने कहा कि युवती अपने रिलेशन में जाटूसाना रहकर नाहड़ कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. उसकी पहचान जाटूसाना स्थित आईटीआई में पढ़ने वाले नाहड़ निवासी योगेश और मनोज से हो गई. एक रोड पीड़िता को दोनों छात्रों ने रेवाड़ी उसकी मां से मिलवाने के बहाने उसे एक रेवाड़ी स्थित एक होटल में ले गए. जहां दोनों युवकों ने बारी बारी से युवती को अपने हवस का शिकार बनाया और युवती को अकेला छोड़कर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: पलवल: नाबालिग से रेप का आरोप लगने के बाद फरार हुई महिला गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
युवती ने घर जाकर आपबीती परिजनों को बताई. पीड़ित युवती के परिजनों की शिकायत पर जाटूसाना पुलिस ने 363, 366 और 376-d सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
साल दर साल बढ़ रही हैं हरियाणा में रेप की वारदातें
हरियाणा में साल दर साल महिलाओं से रेप की वारदातें बढ़ रही है. सुशासन का दावा करने वाली हरियाणा सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है. साल 2019 में महिलाओं पर हुए अत्याचारों के आंकड़े देखें-