पंचकूला: शहर के सेक्टर 16 स्थित एक कोठी में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. डीएसपी मोहित हांडा ने बताया कि आरोपी का नाम मुकुल है. जो की मूल रूप से यूपी के उन्नाव जिले का रहने वाला है.
डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि युवती से आरोपी मुकुल एकतरफा प्यार करता था. युवती ने आरोपी से प्रेम प्रसंग करने से मना कर दिया था. जिसके चलते युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
मामले के बारे में डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि आरोपी के बारे में तब पता चला जब मृतक युवती के मामा ने बताया कि एक लड़का उसकी बेटी का पीछा करता था. जो कि उसकी बेटी से प्यार करता था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला एकतरफा प्यार का निकला. जिसके चलते युवक ने युवती की हत्या कर दी.
बता दें कि 27 मई की रात को मृतका का शव सेक्टर 16 की उस कोठी में मिला था, जहां वह पिछले 10 से 12 दिनों से खाना बनाने का काम करती थी. मृतका के गले पर चोट के निशान भी पाए गए थे. जिससे प्राथमिक दृष्टि से मामला हत्या का लग रहा था.
फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है और डीसीपी का कहना है कि आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:पंचकूला सेक्टर 16 में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव