फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले में गैंगवॉर की घटना सामने आई है. जिसमें एक ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई. मृतक की पहचान इनामी बदमाश कुलभूषण के छोटे भाई रॉकी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल गांव नचौली में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रॉकी नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. रॉकी दो लाख के इनामी बदमाश कुलभूषण का छोटा भाई था.
कुलभूषण को हाल ही में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. फरवरी में हुए अन्नी हत्याकांड का कुलभूषण मुख्य आरोपी है. रॉकी के पिता ज्ञानचंद ने अन्नी के भाई बिन्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. रॉकी के पिता ज्ञानचंद ने बताया कि हमलावरों ने गवाही देने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी है.
जानकारी के मुताबिक कार और दो मोटरसाइकल पर सवार होकर आए बदमाशों ने रॉकी पर 8-10 राउंड गोलियां चलाईं. इनमें से तीन गोलियां रॉकी को लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही हो गई.
इस मामले मेंं भोपानी के सब इंस्पेक्टर जान मोहम्मद का कहना है कि ये मर्डर बदले की भावना से किया गया है. गत 1 फरवरी को भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें:पलवल: जमीन विवाद के चलते दो गुटों के बीच हुई झड़प, दर्जनों घायल