ETV Bharat / jagte-raho

करनाल में चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित चार आरोपी गिरफ्तार - चार वाहन चोर गिरफ्तार करनाल

करनाल में चोरी की छह मोटरसाइकिल सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से पुलिस ने एक आरोपी का रिमांड हासिल कर बाकियों को जेल भेज दिया.

four motorcycles thieves arrested with 6 motorcycles in Karnal
करनाल में चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:04 PM IST

करनाल: करनाल पुलिस ने तीन वाहन चोरों को चोरी की पांच मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ दीपू , जोगा सिंह और निशांत के रूप में हुई है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल करनाल पुलिस को इन वाहन चोरों की सूचना मिली थी. जिसके बाद करनाल पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों में दीपक और जोगा को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया. जब पुलिस की टीम इनकी जांच की. तो इनके पास से एक और मोटरसाइकिल बरामद हुई. वहीं निशांत को पुलिस ने करनाल के कैथल पुल से गिरफ्तार किया है. निशांत के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले इन मोटरसाईकिलों को थाना तरावडी व थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से चोरी किया था. आरोपी दीपक मोटरसाईकिल चोरी के दो मामलों में व आरोपी निशांत एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में सजा काट चुके हैं और जमानत पर बाहर चल रहे थे. आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपी दीपक का एक दिन का रिमाण्ड हासिल किया है. वहीं अन्य दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:जींद पुलिस ने पकड़ा राज्य स्तरीय बाइक चोर गिरोह, 26 बाइक बरामद

दूसरे मामले में करनाल पुलिस ने स्वतंत्र नगर नरेला दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल सहित अमित नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो दो से तीन जनवरी की रात दिल्ली किसी काम से आया था. रात के समय जब उसे वापस जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला. तो अशोक नगर में खड़ी मोटरसाइकिल को मास्टर चाभी से ऑन कर गाड़ी लेकर फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के दो मामले दिल्ली में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया.

करनाल: करनाल पुलिस ने तीन वाहन चोरों को चोरी की पांच मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ दीपू , जोगा सिंह और निशांत के रूप में हुई है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल करनाल पुलिस को इन वाहन चोरों की सूचना मिली थी. जिसके बाद करनाल पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों में दीपक और जोगा को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया. जब पुलिस की टीम इनकी जांच की. तो इनके पास से एक और मोटरसाइकिल बरामद हुई. वहीं निशांत को पुलिस ने करनाल के कैथल पुल से गिरफ्तार किया है. निशांत के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले इन मोटरसाईकिलों को थाना तरावडी व थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से चोरी किया था. आरोपी दीपक मोटरसाईकिल चोरी के दो मामलों में व आरोपी निशांत एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में सजा काट चुके हैं और जमानत पर बाहर चल रहे थे. आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपी दीपक का एक दिन का रिमाण्ड हासिल किया है. वहीं अन्य दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:जींद पुलिस ने पकड़ा राज्य स्तरीय बाइक चोर गिरोह, 26 बाइक बरामद

दूसरे मामले में करनाल पुलिस ने स्वतंत्र नगर नरेला दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल सहित अमित नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो दो से तीन जनवरी की रात दिल्ली किसी काम से आया था. रात के समय जब उसे वापस जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला. तो अशोक नगर में खड़ी मोटरसाइकिल को मास्टर चाभी से ऑन कर गाड़ी लेकर फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के दो मामले दिल्ली में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.