करनाल: कुछ दिन पहले करनाल में हुई लूट और डकैती की गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले चार मुख्य आरोपियों को करनाल पुलिस की सीआईए वन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी.
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि कुछ दिन पहले करनाल में अलग-अलग जगहों पर हुई लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक संदीप उर्फ सोनू है. जो सुंदर नगर जिला शामली का रहने वाला है. वो पहले ही गिरफ्तार हो चुका था.
निशानदेही पर दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उससे पुलिस ने पूछताछ कर महत्वपुर्ण जानकारी जुटाई. उसके द्वारा बताए गए जगहों पर छापेमारी कर राहुल उर्फ काला व मोहित उर्फ काली निवासी गांव गढ़ी झंजारा, जिला सोनीपत को आज गिरफ्तार कर लिया गया.
वारदात से पहले करते थे रेकी
पुलिस के अनुसार इन आरोपियों को किसी मुखबिर द्वारा महत्वपुर्ण सूचना उपलब्ध कराई जाती थी. जिसके बाद सभी आरोपी उस जगह की रेकी करते थे. रेकी के बाद आरोपी वारदात को अंजाम देते थे. अभी तक इन मामलों में कई आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: रेडक्रॉस भवन में मिले इंसान के कटे हुए पैर, इलाके में मचा हड़कंप
बुड्ढा खेड़ा गांव डकैती में शामिल थे आरोपी
करनाल के गांव बुड्ढा खेड़ा में हथियार के बल पर घर में घुस कर 40 तोला सोना व 3 लाख की रुपये की लूट में सोनू ,अशोक कुमार व राहुल शामिल थे. जिसमें गजेंद्र पाल सिंह वासी बुड्ढा खेड़ा ने घर में मौजूद कीमती सामान व अन्य महत्वपूर्ण मुखबिरी उपलब्ध कराई थी. इस प्रकार के अन्य मामलों में इन आरोपियों की संलिप्तता देखी जा रही. जिसकी जांच आगे जारी है.
बहरहाल इन दिनों करनाल में लूट व चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है. जिसको लेकर करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने जिले के थाना प्रभारी और उप निरीक्षकों का फेरबदल किया है. अब आने वाले समय में देखना होगा कि पुलिस किस प्रकार से करनाल जिले में हो रही इन वारदातों पर अंकुश लगाने में कामयाब होती है.