नूंह: सदर थाना नूंह में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना नूंह ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने करीब 3 दिन पहले सदर थाना नूंह में दुष्कर्म व एससी/ एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि एक फौजी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. फौजी महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है. वो शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने अपनी सैलरी पर 11लाख रुपए का लोन लेकर फौजी को दिए हैं. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी को फौजी की शादी व उसके बच्चों के बारे में नहीं पता था.
डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल थाना नूंह में दुष्कर्म ,एससी /एसटी एक्ट के अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिहलाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें:नूंह पुलिस के हत्थे चढ़ा, 11 वर्षों से फरार चल रहा बदमाश