जींद: शहर के मेन बाजार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दो युवतियों ने फिल्मी अंदाज में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक ज्वेलरी की दुकान में नकली रेड मार दी. दोनों युवती मेन मार्केट में रवि ज्वेलर्स के यहां रेड मारने पहुंची थी. हालांकि दुकानदार की जागरूकता से उसे इनके नकली होने का बता चल गया. जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने दोनों युवतियों को पकड़कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल कागजों की पड़ताल के दौरान दोनों युवतियों ने दुकानदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया और 13 गहनों को साथ ले जाने की बात कही. जिसपर बात बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें शक हो गया कि ये नकली हैं. इसके बाद सभी आसपास के और लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए और दोनों युवतियों को धुन कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जांच अधिकारी रोहताश ढुल ने बताया कि ज्वेलर की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को थाने ले आई. पुलिस जांच में दोनों युवतियों के पास से नकली आईडी कार्ड और सर्च वारंट भी मिला है. दोनों युवतियों ने अपने आपको इनकम टैक्स ऑफिसर संयुक्ता पराशर और इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर कशिश मल्होत्रा बताया था. उन्होंने अपने आप को दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग एनबीसीसी प्लाजा सेक्टर 5, पुष्प विहार नई दिल्ली में कार्यरत बताया. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जांच में दोनों के पहचान पत्र फर्जी पाए गए हैं. पुलिस द्वारा कड़ाई से पुछताछ करने पर इन्होंने अपनी पहचान स्वाति निवासी जींद और स्वेता वर्मा निवासी शहादरा दिल्ली बताया है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: लिव-इन रिलेशनशिप रह रहे महिला और पुरुष ने की आत्महत्या