ETV Bharat / jagte-raho

सिरसा में 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

सिरसा पुलिस ने एक व्यक्ति को 350 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 35 लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

drug smuggler arrested with heroin in sirsa
सिरसा में 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 3:57 PM IST

सिरसा: जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने डीसी कालोनी क्षेत्र से कार सवार एक युवक को 350 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू निवासी जवाहर नगर के रूप में हुई है. ये युवक डीसी कालोनी में किराए के मकान में रह रहा है.

आरोपी के खिलाफ सिविल लाईन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. इसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि तस्करी के जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके

सिरसा में 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान डीसी कालोनी क्षेत्र में मौजूद थी. सूचना के आधार पर पुलिस को कार रूकवाई और तलाशी लेने पर उसमें से 350 ग्राम हैरोइन बरामद हुई.

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 35 लाख रुपये है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये हैरोइन पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी. उन्होंने बताया कि ये व्यक्ति पहले भी एक बार 240 ग्राम हेरोइन और एक बार 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था. सिरसा में पिछले 4 साल में इतने ठिकाने बदले थे और अब ये सिरसा के डीसी कॉलोनी में रह रहा था.

उन्होंने कहा कि सप्लायर सहित दो लोगों के खिलाफ सिविल लाईन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. न्यायालय से आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि नेटवर्क के जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें: जींद: अवैध संबंधों के चलते ढाबा मालिक ने की प्रेमिका के पति की हत्या

सिरसा: जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने डीसी कालोनी क्षेत्र से कार सवार एक युवक को 350 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू निवासी जवाहर नगर के रूप में हुई है. ये युवक डीसी कालोनी में किराए के मकान में रह रहा है.

आरोपी के खिलाफ सिविल लाईन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. इसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि तस्करी के जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके

सिरसा में 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान डीसी कालोनी क्षेत्र में मौजूद थी. सूचना के आधार पर पुलिस को कार रूकवाई और तलाशी लेने पर उसमें से 350 ग्राम हैरोइन बरामद हुई.

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 35 लाख रुपये है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये हैरोइन पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी. उन्होंने बताया कि ये व्यक्ति पहले भी एक बार 240 ग्राम हेरोइन और एक बार 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था. सिरसा में पिछले 4 साल में इतने ठिकाने बदले थे और अब ये सिरसा के डीसी कॉलोनी में रह रहा था.

उन्होंने कहा कि सप्लायर सहित दो लोगों के खिलाफ सिविल लाईन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. न्यायालय से आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि नेटवर्क के जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें: जींद: अवैध संबंधों के चलते ढाबा मालिक ने की प्रेमिका के पति की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.