चरखी दादरी: बच्चों के बीच हुई कहासुनी को लेकर गांव चिड़िया में पति-पत्नी ने मिलकर वाल्मीकि समाज की दो युवतियों सहित एक महिला पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. दलित महिला अपने बच्चियों सहित हाथ जोड़ती रही, लेकिन हमलावर दंपति ने कोई दया नहीं दिखाई और ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते रहे. इस हमले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
हमले में घायल मां-बेटियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झोझू कलां पुलिस ने हमलावर दंपति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, कुछ दिन पहले गांव चिड़िया में दलित युवतियों का सवर्ण युवतियों के साथ एक दुकान पर खरीददारी को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसको लेकर सवर्ण दंपति ने खेत से घर लौट रही दलित महिला व उसकी दोनों बेटियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
माफी मांगने के बावजूद पीटते रहे दंपति
अचानक हुए हमले के दौरान महिला ने अपनी बेटियों संग हाथ जोड़कर दया की भीख मांगी, बावजूद इसके दंपति तीनों पर लाठी-डंडों से हमला करते रहे, हमले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें एक व्यक्ति व महिला मां-बेटियों पर डंडों से हमला करते हुए गंदी गालियां दे रहे हैं. हमले में घायल मां-बेटियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: दुकान का शटर तोड़ हजारों रुपये की नकदी लेकर फरार हुए चोर
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई: पीड़ित
पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि सवर्ण समाज के लोगों ने उसकी मां व दो बहनों पर हमला कर घायल कर दिया. उसकी एक बहन की शादी 30 नवंबर को होनी है. पुलिस द्वारा इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. डीएसपी बली सिंह ने बताया कि गांव चिड़िया में दलित महिला व उसकी दो बेटियों पर पति-पत्नी द्वारा लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है. घायलों के बयान पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.