सिरसा: जिले के गांव बुद्धा भाणा में 12 साल के बच्चे द्वारा फंदे से लटक कर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, लेकिन परिवार के लोग इसे आत्महत्या न मान कर हत्या किये जाने का अंदेशा जता कर इंसाफ की मांग कर रहे है. वही पुलिस शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है .
मृतक अंशु के चाचा सुखचैन का कहना है कि शाम को गांव के मंदिर में जागरण में अंशु गया था. उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा था. जिसके बाद लोगों ने इसे खोजना शुरू किया. तब अंशु का शव चुन्नी से लटका हुआ मिला.
बच्चे के चाचा सुखचैन ने कहा कि देखने में लगता है कि उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटकाया गया है. इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि उन्हें न्याय दिया जाए.
ये भी पढ़ें: भिवानी: रेडक्रॉस भवन में मिले इंसान के कटे हुए पैर, इलाके में मचा हड़कंप
वहीं इस मामले में जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बुद्धा भाणा में एक बच्चे का शव लटका हुआ है. देखने में लगता है कि उसने सुसाइड किया है. शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है. पुलिस की तरफ से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जो भी रिपोर्ट आएगी उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.