ETV Bharat / international

ईरान ने माना, 'अनजाने' में मारा गया यूक्रेन विमान

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने सेना के हवाले से कहा है कि उनके देश ने मानवीय चूक के चलते 'गैरइरादतन' यूक्रेन के विमान को मार गिराया था. ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

iran-says-it-unintentionally-shot-down-ukrainian-jetliner
यूक्रेन विमान बना निशाना
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 12:33 PM IST

तेहरान : ईरान ने शनिवार को स्वीकार किया कि उसकी सेना ने मानवीय चूक के चलते ‘अनजाने में’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था, जिससे उसमें सवार 176 लोगों की मौत हो गई. ईरान के राष्ट्रपति ने इसे मानवीय चूक के कारण हुआ हादसा बताया. वहीं रूस ने कहा है कि तेहरान को इससे कुछ सबक लेना चाहिए.

कनाडा के PM ने मांगी जवाबदेही
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ईरान के विमान हादसे को लेकर दिए बयान के बाद 'जवाबदेही' की मांग की है.

रूस ने दी प्रतिक्रिया
रूसी संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ने कहा कि तेहरान को यूक्रेन विमान दुर्घटना से 'सबक सीखना' चाहिए.

ईरानी सेना ने कहा है मानवीय चूक के चलते उसने ‘अनजाने में’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था.

ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने किया ट्वीट
इसे लेकर ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्वीट कर कहा है कि सशस्त्र बलों की आंतरिक जांच ने निष्कर्ष निकाला है कि मानवीय त्रुटि के कारण मिसाइलों से यूक्रेनी विमान भीषण दुर्घटना का शिकार हुआ और 176 लोगों की मौत हो गई. इस बड़ी त्रासदी और अक्षम्य गलती की पहचान और मुकदमा जारी है.

iran-says-it-unintentionally-shot-down-ukrainian-jetliner
राष्ट्रपति हसन रूहानी का ट्वीट

ईरान के विदेश मंत्री ने जताया खेद
ईरान के विदेश मंत्री ने भी इसे लेकर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा, 'एक खराब दिन. सशस्त्र बलों द्वारा आंतरिक जांच का पहला निष्कर्ष.'

iran-says-it-unintentionally-shot-down-ukrainian-jetliner
ईरान के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख

उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिका द्वारा पैदा किए संकट के समय मानवीय त्रुटि के चलते यह स्थिति हुई. हमारा गहरा अफसोस, सभी पीड़ितों के परिवारों को और अन्य प्रभावित राष्ट्रों को हमारे लोगों की तरफ से माफी और संवेदना.'

पढ़ें : ईरान ने यूक्रेन के विमान के मिसाइल की चपेट में आने की बात की खारिज

गौरतलब है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के कुछ देर बाद यह विमान हादसा हुआ था.

इससे पहले ईरान ने कई दिनों तक विमान को गिराने की बात से इनकार किया, लेकिन अमेरिकी और कनाडा ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि ईरान ने ही विमान को मार गिराया है.

यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था. बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में ईरान के 82, कनाडा के 63, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफगानिस्तान के चार, जर्मनी के तीन और ब्रिटेन के तीन नागरिक सवार थे.

गौरतलब है कि इससे पहले मिसाइल द्वारा विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात से ईरान ने साफ तौर पर इंकार कर दिया था. मामले के संबंध में ईरान के नागरिक उड्डयन प्रमुख अली आबेदजाहेद ने कहा था कि वह पूरी तरह से 'आश्वस्त' हैं कि इस सप्ताह तेहरान के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का विमान मिसाइल की चपेट में नहीं आया था.

तेहरान : ईरान ने शनिवार को स्वीकार किया कि उसकी सेना ने मानवीय चूक के चलते ‘अनजाने में’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था, जिससे उसमें सवार 176 लोगों की मौत हो गई. ईरान के राष्ट्रपति ने इसे मानवीय चूक के कारण हुआ हादसा बताया. वहीं रूस ने कहा है कि तेहरान को इससे कुछ सबक लेना चाहिए.

कनाडा के PM ने मांगी जवाबदेही
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ईरान के विमान हादसे को लेकर दिए बयान के बाद 'जवाबदेही' की मांग की है.

रूस ने दी प्रतिक्रिया
रूसी संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ने कहा कि तेहरान को यूक्रेन विमान दुर्घटना से 'सबक सीखना' चाहिए.

ईरानी सेना ने कहा है मानवीय चूक के चलते उसने ‘अनजाने में’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था.

ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने किया ट्वीट
इसे लेकर ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्वीट कर कहा है कि सशस्त्र बलों की आंतरिक जांच ने निष्कर्ष निकाला है कि मानवीय त्रुटि के कारण मिसाइलों से यूक्रेनी विमान भीषण दुर्घटना का शिकार हुआ और 176 लोगों की मौत हो गई. इस बड़ी त्रासदी और अक्षम्य गलती की पहचान और मुकदमा जारी है.

iran-says-it-unintentionally-shot-down-ukrainian-jetliner
राष्ट्रपति हसन रूहानी का ट्वीट

ईरान के विदेश मंत्री ने जताया खेद
ईरान के विदेश मंत्री ने भी इसे लेकर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा, 'एक खराब दिन. सशस्त्र बलों द्वारा आंतरिक जांच का पहला निष्कर्ष.'

iran-says-it-unintentionally-shot-down-ukrainian-jetliner
ईरान के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख

उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिका द्वारा पैदा किए संकट के समय मानवीय त्रुटि के चलते यह स्थिति हुई. हमारा गहरा अफसोस, सभी पीड़ितों के परिवारों को और अन्य प्रभावित राष्ट्रों को हमारे लोगों की तरफ से माफी और संवेदना.'

पढ़ें : ईरान ने यूक्रेन के विमान के मिसाइल की चपेट में आने की बात की खारिज

गौरतलब है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के कुछ देर बाद यह विमान हादसा हुआ था.

इससे पहले ईरान ने कई दिनों तक विमान को गिराने की बात से इनकार किया, लेकिन अमेरिकी और कनाडा ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि ईरान ने ही विमान को मार गिराया है.

यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था. बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में ईरान के 82, कनाडा के 63, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफगानिस्तान के चार, जर्मनी के तीन और ब्रिटेन के तीन नागरिक सवार थे.

गौरतलब है कि इससे पहले मिसाइल द्वारा विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात से ईरान ने साफ तौर पर इंकार कर दिया था. मामले के संबंध में ईरान के नागरिक उड्डयन प्रमुख अली आबेदजाहेद ने कहा था कि वह पूरी तरह से 'आश्वस्त' हैं कि इस सप्ताह तेहरान के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का विमान मिसाइल की चपेट में नहीं आया था.

ZCZC
URG GEN INT
.TEHRAN FGN5
IRAN-UKRAINE-PLANE CRASH
Iran says it 'unintentionally' shot down Ukrainian jetliner
         Tehran, Jan 11 (AP) Iran announced Saturday that its military 'unintentionally' shot down a Ukrainian jetliner, killing all 176 aboard.
         The statement came Saturday morning and blamed human error for the shootdown.
         The jetliner, a Boeing 737 operated by Ukrainian International Airlines, went down on the outskirts of Tehran during takeoff just hours after Iran launched a barrage of missiles at US forces.
         Iran had denied for several days that a missile downed the aircraft.          But then the US and Canada, citing intelligence, said they believe Iran shot down the aircraft.
         The plane, en route to the Ukrainian capital of Kyiv, was carrying 167 passengers and nine crew members from several countries, including 82 Iranians, at least 63 Canadians and 11 Ukrainians, according to officials. (AP)

AMS
01110922
NNNN
Last Updated : Jan 11, 2020, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.