शिकागो : अमेरिका के शिकागो में एक वाहन को रोके जाने के दौरान गोलीबारी में 29 वर्षीय एक महिला पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य अधिकारी घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह घटना शनिवार रात नौ बजे के आसपास हुई, जो 2018 के बाद शिकागो के किसी पुलिस अधिकारी पर जानलेवा गोलीबारी की पहली घटना है.
पुलिस के मुताबिक वेस्ट ईंगलवुड के साउथ साइड में दोनों अधिकारियों पर उस वक्त गोलीबारी की गई, जब उन्होंने एक वाहन को धीमा कर उसे सड़क किनारे खड़ा करने का निर्देश दिया. वाहन में दो पुरूष और एक महिला सवार थी.
शिकागो पुलिस के प्रथम उप अधीक्षक एरिक कार्टर ने रविवार सुबह संवाददाताओं को बताया कि अधिकारियों ने भी जवाबी गोलीबारी की और वाहन में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. हालांकि, उसकी हालत के बारे में नहीं बताया.
उन्होंने बताया कि महिला अधिकारी की बाद में ‘यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो मेडिकल सेंटर’ में मौत हो गई, जबकि गोलीबारी में घायल एक अन्य अधिकारी वहां अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
कार्टर ने बताया कि वाहन में सवार दो अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया। मौके से हथियार भी बरामद किया गया. शिकागो पुलिस अधीक्षक डेविड ब्राउन ने रविवार को एक ईमेल बयान में महिला अधिकारी की उम्र की जानकारी दी लेकिन उनकी पहचान नहीं बताई.
पढ़ें - पाकिस्तान के क्वेटा शहर में विस्फोट, दो पुलिसकर्मियों की मौत
उन्होंने कहा, 'शिकागो पुलिस विभाग ने हिंसा के कृत्य में अपनी एक अधिकारी को खो दिया.'
(पीटीआई भाषा)