सोनीपत: पिछले करीब 10 दिनों में सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. इनमें से काफी संख्या में मरीज ठीक भी हुए हैं. बीते शुक्रवार को ही 6 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने के बाद इन मरीजों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. इस बात की जानकारी उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने दी.
उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने बताया कि शुक्रवार को भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. इनमें पांच सोनीपत और एक पानीपत जिले का व्यक्ति शामिल है. इसके बाद अब मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद ठीक होकर घर जाने वाले सोनीपत जिले के मरीजों की संख्या 107 हो गई है.
उपायुक्त ने बताया कि शुकवार को जिन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. उनमें ग्यासपुर से दो, नई सब्जी मंडी पानीपत का एक, रेवली गांव का एक, निदान अस्पताल सोनीपत से एक और गन्नौर सोनीपत से एक मरीज शामिल है. ये लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढे़ं:-स्वास्थ्य, पुलिस और सफाईकर्मियों पर छात्रा ने बनाई डॉक्यूमेंट्री, मिला प्रथम स्थान
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अब तक करीब 118440 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 3574 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 345 है. जबकि 16 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.