ETV Bharat / headlines

'बीमार' हुआ फरीदाबाद का सिविल अस्पताल, ना इलाज है ना दवाई - Haryana News

आयुष्मान भारत योजना के नाम पर सस्ते दामों पर सुरक्षित इलाज देने का वादा करने वाली सरकार की पोल फरीदाबाद के बीके सविल अस्पताल में खुलती नजर आ रही है. जिला के एकमात्र बीके अस्पताल में आने वाले मरीजों को ना तो समय पर इलाज मिल रहा है,ना ही  उनको दवाईयां मिल पा रही हैं.

फरीदाबाद से सिविल अस्पताल में नहीं मिला रहा इलाज
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 11:37 AM IST

फरीदाबाद: बीके सिविल अस्पताल में मरीजों को दवाई नहीं मिल रही हैं. अस्पताल में साफ-सफाई का भी अभाव देखने को मिल रहा है. सरकारी स्टोर से दवाई ना मिलने के कारण मरीजों को बाहर से पैसे देकर दवाईयां खरीदनी पड़ रही हैं.


आयुष्मान भारत योजना के नाम पर सस्ते दामों पर सुरक्षित इलाज देने का वादा करने वाली सरकार की पोल फरीदाबाद के बीके सविल अस्पताल में खुलती नजर आ रही है. जिला के एकमात्र बीके अस्पताल में आने वाले मरीजों को ना तो समय पर इलाज मिल रहा है,ना ही उनको दवाईयां मिल पा रही हैं.

फरीदाबाद से सिविल अस्पताल में नहीं मिला रहा इलाज


अस्पताल में आने वाले मरीजों का कहना है कि वैसे तो सरकारी अस्पताल में सभी प्रकार की दवाईयां मिलने की बात कही जाती हैं, लेकिन यहां आने पर उनको दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. मरीजों ने बताया कि जैसे-तैसे लाइन में लगकर वो डाक्टरों से जांच तो करा लेते है लेकिन दवाई देने के नाम पर उनके साथ मजाक किया जाता है.


अस्पताल में वो ही दवाईयां मरीजों को दी जाती हैं जो दवाईयां बाहर से भी सस्ती मिल जाती है. जिन दवाईयों के रेट ज्यादा होते हैं वो अस्पताल से उनकों नही दी जाती. उन दवाईयों को वो बाहर से खरीदते हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में साफ-सफाई का भी अभाव है.

फरीदाबाद: बीके सिविल अस्पताल में मरीजों को दवाई नहीं मिल रही हैं. अस्पताल में साफ-सफाई का भी अभाव देखने को मिल रहा है. सरकारी स्टोर से दवाई ना मिलने के कारण मरीजों को बाहर से पैसे देकर दवाईयां खरीदनी पड़ रही हैं.


आयुष्मान भारत योजना के नाम पर सस्ते दामों पर सुरक्षित इलाज देने का वादा करने वाली सरकार की पोल फरीदाबाद के बीके सविल अस्पताल में खुलती नजर आ रही है. जिला के एकमात्र बीके अस्पताल में आने वाले मरीजों को ना तो समय पर इलाज मिल रहा है,ना ही उनको दवाईयां मिल पा रही हैं.

फरीदाबाद से सिविल अस्पताल में नहीं मिला रहा इलाज


अस्पताल में आने वाले मरीजों का कहना है कि वैसे तो सरकारी अस्पताल में सभी प्रकार की दवाईयां मिलने की बात कही जाती हैं, लेकिन यहां आने पर उनको दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. मरीजों ने बताया कि जैसे-तैसे लाइन में लगकर वो डाक्टरों से जांच तो करा लेते है लेकिन दवाई देने के नाम पर उनके साथ मजाक किया जाता है.


अस्पताल में वो ही दवाईयां मरीजों को दी जाती हैं जो दवाईयां बाहर से भी सस्ती मिल जाती है. जिन दवाईयों के रेट ज्यादा होते हैं वो अस्पताल से उनकों नही दी जाती. उन दवाईयों को वो बाहर से खरीदते हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में साफ-सफाई का भी अभाव है.

10_4_FBD_ BK CIVIL HOSPITAL__
FILE ..1.2....3.4.5.6.7...BY LINK

Download link 
https://we.tl/t-WV14SkJYZM  


एंकर-फरीदाबाद,बीके  सिविल अस्पताल फरीदाबाद में आने वाले मरीजों को पर्याप्त मात्रा में दवाई नही मिल रही है। अस्पताल में साफ-सफाई का भी अभाव देखने को मिल रहा है। सरकारी स्टोर से दवाई ना मिलने के कारण मरीजों को बहार से पैसे देकर दवाईयां खरीदनी पड रही है।

वीओ-  आयुष्मान भारत योजना के नाम पर सस्ते दामों पर सुरक्षित इलाज देने का वादा करने वाली सरकार की पोल फरीदाबाद के बीके सविल अस्पताल में खुलती नजर आ रही है। जिला के एकमात्र बीके अस्पताल में आने वाले मरीजों को ना तो समय पर इलाज मिल रहा है ना ही  उनको दवाईयां पर्याप्त मात्रा में मिल पा रही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों का कहना है कि वैसे तो सरकारी अस्पताल में सभी प्रकार की दवाईयां मिलने की बात कही जाती है। लेकिन यंहा आने पर उनको दर-दर की ठोकरें खानी पड रही है। लोगों ने बताया कि जैसे तेसै लाइनों में लगकर वो डाक्टरों से जांच तो करा लेते है लेनिक दवाई देने के नाम पर उनके साथ मजाक किया जाता है। अस्पताल में वो ही दवाईयां मरीजों को दी जाती है जो दवाईयां बाहर से भी सस्ती मिल जाती है। जिन दवाईयों के रेट ज्यादा होते है वो अस्पताल से उनकों नही दी जाती। उन दवाईयों को वो बाहर से खरीदते है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में साफ-सफाई का भी अभाव है। लोगों ने बताया कि अस्पताल में सालों से यही चला आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सब जानते है लेकिन को इस समस्या की तरफ ध्यान नही देता। लोगों ने बताया ‌कि एक आप्रेशन कराने के लिए उनको महीने लग जाते है। 


बाईट- हरी सिंह, फाइल नं 3
बाईट-उषा , महिला फाइल नं 4
बाईट-सुधा , महिला फाइल नं 5
बाईट-:नगमा, महिला  फाइल नं 6
बाईट-लोकेश कुमार, फाइल नं 7

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.