ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss Winner List : सीजन पहले से 16वें तक, यह हैं 'बिग बॉस' के धुरंधर खिलाड़ी, जिनके सिर सजा जीत का ताज - गौहर खान बिग बॉस विनर

बिग बॉस का सीजन 16 ढेर सारे रोमांच, विवाद और टर्निंग प्वाइंट्स के साथ खत्म हो गया है. सीजन के विजेता एमसी स्टेन रहे हैं, यहां देखिए पहले सीजन से अब तक के विजेताओं की लिस्ट.

Bigg Boss Winner List
बिग बॉस के विजेता
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:30 PM IST

मुंबई: कलर्स पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस साल 2006 में शुरू हुआ और तब से अब तक शो की टीआरपी लगातार आसमान को छू रही है. सोलहवें सीजन में कई टास्क, विवाद, लड़ाई और कहासुनी के बाद आखिरकार विजेता एमसी स्टेन को घोषित कर दिया गया. डच शो बिग ब्रदर की कॉन्सेप्ट पर बेस्ड टीवी शो में अभी तक कुल 16 विजेता मिल चुके हैं. यहां देखें धुरंधर विजेताओं की लिस्ट.

राहुल रॉय
राहुल रॉय फिल्म एक्टर-निर्माता और मॉडल हैं. अपनी पहली फिल्म आशिकी की सफलता से वह रातों-रात एक बड़े स्टार बन गए (1990) थे. रॉय ने बिग बॉस के पहले सीजन में भाग लिया था और उस शो को जीता था, इस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था.

Bigg Boss Winner List
राहुल रॉय
आशुतोष कौशिककौशिक एक मॉडल से अभिनेता बने हैं जो एमटीवी रियलिटी शो हीरो होंडा रोडीज 5.0 में अपनी जीत के बाद से फेमस हुए थे. उन्होंने बिग बॉस के दूसरे सीजन में भाग लिया था, जिसे शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था.

विंदू दारा सिंह
विंदू बिग बॉस के तीसरे सीजन के विजेता है, जिसमें अमिताभ बच्चन होस्ट थे. विंदू दारा सिंह सबसे स्टाइलिश और बोल्ड प्रतियोगी थे. उन्हें नकद राशि के साथ एक शेवरले क्रूज भी ईनाम में जीता था. विंदू दारा सिंह ने कई सफल फिल्मों में काम किया है.

Bigg Boss Winner List
विंदू दारा सिंह

श्वेता तिवारी
हिंदी फिल्मों और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बिग बॉस की चौथी विनर रहीं और शो जीतने वाली पहली महिला प्रतियोगी थीं. श्वेता ने प्रेरणा का किरदार निभाकर बेहद फेमस हो गई थीं. चौथे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था.

Bigg Boss Winner List
श्वेता तिवारी

जूही परमार
जूही परमार एक एंकर, एक्ट्रेस, होस्ट, सिंगर और डांसर भी हैं, जो कि कुमकुम शो से फेमस हुईं. वह पांचवें सीजन की विजेता हैं, जिसके मेजबान संजय दत्त रहे हैं.

उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हें कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बसु का किरदार निभाने के बाद घर घर फेमस हो गईं. उर्वशी ने बिग बॉस के छठे सीजन की ताज को अपने हिस्से में लिया था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. वह बिग बॉस जीतने वाली तीसरी महिला बनी थीं.

Bigg Boss Winner List
उर्वशी ढोलकिया

गौहर खान
गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर हैं. गौहर कई उल्लेखनीय फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं. रॉकेट सिंह, गेम, इश्कजादे, बुखार, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और बेगम जान जैसी बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है. वह शो का ताज जीतने वाली चौथी महिला थीं.

Bigg Boss Winner List
गौहर खान

गौतम गुलाटी
गौतम बिग बॉस के आठवें सीजन के विजेता थे, जिसमें सलमान खान होस्ट थे. वह टीवी जगत का एक यह जाना पहचान नाम है. प्यार की ये एक कहानी और दीया और बाती हम में शानदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान ने बिग बॉस के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी, क्योंकि उन्होंने वीर (2010) के सेट पर सलमान खान के साथ काम किया था. वह 2015 में बिग बॉस 9 और 2016 में बिग बॉस 10 में भी गेस्ट के रूप में नजर आचुके हैं.

प्रिंस नरूला
प्रिंस बिग बॉस के नौवें सीजन के विजेता हैं, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था. प्रिंस नरूला भारतीय मॉडल और टेलीविजन जगत की बड़ी शख्सियत हैं. उन्होंने रियलिटी टीवी शो एमटीवी रोडीज 12 में भाग लिया और जीता था. इसके साथ ही उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 8 और नच बलिए 9 में भाग लिया था.

मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर बिग बॉस सीजन 10 के विनर बने थे. यह पहली बार था जब कोई आम आदमी बिग बॉस का विनर चुना गया था. मनवीर ने फिल्मों और टीवी दोनों में काम किया है. इसमें राधे, द ब्रिज और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी शामिल हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.

शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 11 की विजेता हैं. वह हिट कॉमेडी धारावाहिक भाभी जी घर पर है में अपने किरदार अंगूरी भाभी के लिए काफी मशहूर थीं. शिल्पा ने 1999 में डेब्यू किया था. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजनीतिक सदस्य भी हैं.

Bigg Boss Winner List
शिल्पा शिंदे

दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ बिग बॉस के 12वें सीजन की विनर रही हैं. भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कलर्स टीवी के 'ससुराल सिमर का' में सिमर के रूप में भूमिका को लेकर बेहद फेमस हुईं और घर-घर फेमस हो गईं.

Bigg Boss Winner List
दीपिका कक्कड़

सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता थे. वह 'बालिका वधु' (2008) से फेमस हुए थे. सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस सीजन 13 का विनर घोषित किया गया था. सिद्धार्थ एक लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता थे, जो सर्वश्रेष्ठ मॉडल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय और एशियाई बने थे. बिग बॉस के साथ ही वह रियलिटी शो फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के विजेता भी हैं.

Bigg Boss Winner List
सिद्धार्थ शुक्ला
रुबीना दिलैकरुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विजेता बनी थीं, उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शो में हिस्सा लिया था. रुबीना एक प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने 2008 में अपने अभिनय की शुरुआत लोकप्रिय शो छोटी बहू से किया था और राधिका का किरदार निभाकर फेमस हो गई थीं.
Bigg Boss Winner List
रूबिना दिलैक

तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस सीज़न 15 ने भारतीय टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश को इसके विजेता के रूप में ताज पहनाया. तेजस्वी को स्वरागिनी - जोड़े रिश्तों के सुर में रागिनी माहेश्वरी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 में भी भाग लिया था.

Bigg Boss Winner List
तेजस्वी प्रकाश

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टेन ने जीता बिग बॉस-16 का खिताब, इनाम में मिली लग्जरी कार

मुंबई: कलर्स पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस साल 2006 में शुरू हुआ और तब से अब तक शो की टीआरपी लगातार आसमान को छू रही है. सोलहवें सीजन में कई टास्क, विवाद, लड़ाई और कहासुनी के बाद आखिरकार विजेता एमसी स्टेन को घोषित कर दिया गया. डच शो बिग ब्रदर की कॉन्सेप्ट पर बेस्ड टीवी शो में अभी तक कुल 16 विजेता मिल चुके हैं. यहां देखें धुरंधर विजेताओं की लिस्ट.

राहुल रॉय
राहुल रॉय फिल्म एक्टर-निर्माता और मॉडल हैं. अपनी पहली फिल्म आशिकी की सफलता से वह रातों-रात एक बड़े स्टार बन गए (1990) थे. रॉय ने बिग बॉस के पहले सीजन में भाग लिया था और उस शो को जीता था, इस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था.

Bigg Boss Winner List
राहुल रॉय
आशुतोष कौशिककौशिक एक मॉडल से अभिनेता बने हैं जो एमटीवी रियलिटी शो हीरो होंडा रोडीज 5.0 में अपनी जीत के बाद से फेमस हुए थे. उन्होंने बिग बॉस के दूसरे सीजन में भाग लिया था, जिसे शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था.

विंदू दारा सिंह
विंदू बिग बॉस के तीसरे सीजन के विजेता है, जिसमें अमिताभ बच्चन होस्ट थे. विंदू दारा सिंह सबसे स्टाइलिश और बोल्ड प्रतियोगी थे. उन्हें नकद राशि के साथ एक शेवरले क्रूज भी ईनाम में जीता था. विंदू दारा सिंह ने कई सफल फिल्मों में काम किया है.

Bigg Boss Winner List
विंदू दारा सिंह

श्वेता तिवारी
हिंदी फिल्मों और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बिग बॉस की चौथी विनर रहीं और शो जीतने वाली पहली महिला प्रतियोगी थीं. श्वेता ने प्रेरणा का किरदार निभाकर बेहद फेमस हो गई थीं. चौथे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था.

Bigg Boss Winner List
श्वेता तिवारी

जूही परमार
जूही परमार एक एंकर, एक्ट्रेस, होस्ट, सिंगर और डांसर भी हैं, जो कि कुमकुम शो से फेमस हुईं. वह पांचवें सीजन की विजेता हैं, जिसके मेजबान संजय दत्त रहे हैं.

उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हें कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बसु का किरदार निभाने के बाद घर घर फेमस हो गईं. उर्वशी ने बिग बॉस के छठे सीजन की ताज को अपने हिस्से में लिया था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. वह बिग बॉस जीतने वाली तीसरी महिला बनी थीं.

Bigg Boss Winner List
उर्वशी ढोलकिया

गौहर खान
गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर हैं. गौहर कई उल्लेखनीय फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं. रॉकेट सिंह, गेम, इश्कजादे, बुखार, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और बेगम जान जैसी बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है. वह शो का ताज जीतने वाली चौथी महिला थीं.

Bigg Boss Winner List
गौहर खान

गौतम गुलाटी
गौतम बिग बॉस के आठवें सीजन के विजेता थे, जिसमें सलमान खान होस्ट थे. वह टीवी जगत का एक यह जाना पहचान नाम है. प्यार की ये एक कहानी और दीया और बाती हम में शानदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान ने बिग बॉस के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी, क्योंकि उन्होंने वीर (2010) के सेट पर सलमान खान के साथ काम किया था. वह 2015 में बिग बॉस 9 और 2016 में बिग बॉस 10 में भी गेस्ट के रूप में नजर आचुके हैं.

प्रिंस नरूला
प्रिंस बिग बॉस के नौवें सीजन के विजेता हैं, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था. प्रिंस नरूला भारतीय मॉडल और टेलीविजन जगत की बड़ी शख्सियत हैं. उन्होंने रियलिटी टीवी शो एमटीवी रोडीज 12 में भाग लिया और जीता था. इसके साथ ही उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 8 और नच बलिए 9 में भाग लिया था.

मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर बिग बॉस सीजन 10 के विनर बने थे. यह पहली बार था जब कोई आम आदमी बिग बॉस का विनर चुना गया था. मनवीर ने फिल्मों और टीवी दोनों में काम किया है. इसमें राधे, द ब्रिज और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी शामिल हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.

शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 11 की विजेता हैं. वह हिट कॉमेडी धारावाहिक भाभी जी घर पर है में अपने किरदार अंगूरी भाभी के लिए काफी मशहूर थीं. शिल्पा ने 1999 में डेब्यू किया था. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजनीतिक सदस्य भी हैं.

Bigg Boss Winner List
शिल्पा शिंदे

दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ बिग बॉस के 12वें सीजन की विनर रही हैं. भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कलर्स टीवी के 'ससुराल सिमर का' में सिमर के रूप में भूमिका को लेकर बेहद फेमस हुईं और घर-घर फेमस हो गईं.

Bigg Boss Winner List
दीपिका कक्कड़

सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता थे. वह 'बालिका वधु' (2008) से फेमस हुए थे. सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस सीजन 13 का विनर घोषित किया गया था. सिद्धार्थ एक लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता थे, जो सर्वश्रेष्ठ मॉडल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय और एशियाई बने थे. बिग बॉस के साथ ही वह रियलिटी शो फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के विजेता भी हैं.

Bigg Boss Winner List
सिद्धार्थ शुक्ला
रुबीना दिलैकरुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विजेता बनी थीं, उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शो में हिस्सा लिया था. रुबीना एक प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने 2008 में अपने अभिनय की शुरुआत लोकप्रिय शो छोटी बहू से किया था और राधिका का किरदार निभाकर फेमस हो गई थीं.
Bigg Boss Winner List
रूबिना दिलैक

तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस सीज़न 15 ने भारतीय टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश को इसके विजेता के रूप में ताज पहनाया. तेजस्वी को स्वरागिनी - जोड़े रिश्तों के सुर में रागिनी माहेश्वरी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 में भी भाग लिया था.

Bigg Boss Winner List
तेजस्वी प्रकाश

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टेन ने जीता बिग बॉस-16 का खिताब, इनाम में मिली लग्जरी कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.