सिरसा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 18 जून को हरियाणा पहुंचेंगे. इस दौरान अमित शाह बीजेपी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने अमित शाह के सिरसा दौरे का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारी 8 जून को सिरसा में एकत्रित हुए. इस दौरान सरपंचों ने प्रेस वार्ता करके अमित शाह के बहिष्कार की जानकारी दी.
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की उप प्रधान संतोष बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सिरसा में 18 जून को प्रस्तावित दौरे के विरोध की रणनीति बनाने को लेकर मीटिंग की गई है. उन्होंने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि अमित शाह के सिरसा आने पर उनका विरोध किया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि ई टेंडरिंग को लेकर इस वक्त सरकार बात करने के लिए तैयार नहीं है. जिसके चलते सरपंचों के पास विरोध के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता.
ये भी पढ़ें: बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग ने क्यों बदला बयान? पिता ने बताई यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने की वजह
संतोष बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सिरसा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी जब उन्होंने विरोध की बात कही, तो उन्हें 4 दिनों तक घर में ही नजरबंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि ई टेंडरिंग की वजह से गांव में होने वाले सारे के सारे विकास कार्य रुके पड़े हैं. इसलिए वो आने वाली 18 जून को अमित शाह के सिरसा आगमन पर उनका विरोध करेंगे और इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं.
सरपंच एसोसिएशन का कहना है कि सरकार 5 साल के लिए चुने गए जनप्रतिनिधि पर विश्वास करने की बजाय एक ठेकेदार पर अपना विश्वास जता रही है. जिसको सरपंच हरगिज सफल नहीं होने देंगे और इसका विरोध जताएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता, तब तक विरोध ऐसे ही जारी रहेगा. मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बीजेपी सभी लोकसभा सीटों में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह इसी सिलसिले में सिरसा आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तिरंगा यात्रा में अरविंद केजरीवाल का ऐलान, AAP की सरकार बनने पर हरियाणा में मिलेगी 24 घंटे बिजली