ETV Bharat / elections

दादरी-बाढड़ा में श्रुति चौधरी के तूफानी दौरे, 'सरकार आने पर किसानों का कर्ज करेंगे माफ' - Haryana News

बीजेपी के उम्मीदवार जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी काम के नाम पर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं.

श्रुति चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 10:07 AM IST

चरखी दादरी: भिवानी-महेन्द्रगढ़ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी श्रुति चौधरी दादरी-बाढड़ा क्षेत्र का दौरा करने पहुंची. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए श्रुति ने बीजेपी के खिलाफ जमकर जुबानी हमले किए.

दादरी-बाढड़ा में श्रुति चौधरी


श्रुति चौधरी ने कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी काम के नाम पर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. अब जनता समझ चुकी है, 12 मई को जनता वोट की चोट से बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी.


इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाढड़ा में स्लैब प्रणाली लागू की थी, 1600 करोड़ रुपये भी माफ किए. अब कांग्रेस सत्ता में आते ही दूसरे राज्यों की तरह हरियाणा में भी किसानों का कर्ज माफ करने का काम करेगी.

चरखी दादरी: भिवानी-महेन्द्रगढ़ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी श्रुति चौधरी दादरी-बाढड़ा क्षेत्र का दौरा करने पहुंची. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए श्रुति ने बीजेपी के खिलाफ जमकर जुबानी हमले किए.

दादरी-बाढड़ा में श्रुति चौधरी


श्रुति चौधरी ने कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी काम के नाम पर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. अब जनता समझ चुकी है, 12 मई को जनता वोट की चोट से बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी.


इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाढड़ा में स्लैब प्रणाली लागू की थी, 1600 करोड़ रुपये भी माफ किए. अब कांग्रेस सत्ता में आते ही दूसरे राज्यों की तरह हरियाणा में भी किसानों का कर्ज माफ करने का काम करेगी.



Bhupinder Kumar Jishtu
News Coordinator
Etv Bharat, Haryana
Chandigarh.
Mobile No. 9541751106

---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Thu 25 Apr, 2019, 09:06
Subject: जुमलों की सरकार को जनता वोट से देगी जवाब : श्रुति
To:



 
जुमलों की सरकार को जनता वोट से देगी जवाब : श्रुति
- एनसीआर का क्षेत्र को नहीं मिला लाभ, सांसद है इसके जिम्मेवार 
- लोकसभा चुनाव को लेकर कांगेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने किये दौरे
चरखी दादरी। लोकसभा चुनाव को लेकर कांगे्रस प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने दादरी-बाढड़़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे किये। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए श्रुति चौधरी ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि बीजेपी प्रत्याशी का जहां क्षेत्र में विरोध हो रहा है, वहीं वो चुनाव को जनता के मुद्दों से हटाकर मोदी चुनाव बना रहे हैं। जनता अब समझ चुकी है बीजेपी की चाल को। 12 मई को जनता बीजेपी को प्रदेश से बाहर करने के लिए वोट करेगी। 
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बाढड़़ा में सलैब प्रणाली लागू की थी कांग्रेस पार्टी ने, 1600 करोड़ रुपये माफ किये थे कांग्रेस सरकार ने आने वाले समय में जो कर्जा है दूसरे प्रदेशों की तरह हरियाणा में भी कर्जा माफ किया जाएगा। 72 हजार रुपये गरीब महीलाओं के खाते में दिया जाएगा। गरीब को सहारा देने की आज प्रदेश में जरूरत है। जो कार्य एनसीआर में भिवानी क्षेत्र में होने थे वो कार्य सांसद की रूची नहीं लेने से नहीं हुए। जिससे भिवानी क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र को विकास में पिछड़ा रखने का खामियाजा बीजेपी सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। आज जनता समझ चुकी है कि बीजेपी की ने जो वायदे किये थे, वो सिर्फ जुमले थे। जनता अब जुमलों की सरकार तंग आ चुकी है और वोट के हथियार से बीजेपी पर वार कर उसे प्रदेश से बाहर करने का काम जनता करेगी। 
विजवल-1
गांवों में पहुंचती, पगड़ी से स्वागत करते ग्रामीण, लोगों को संबोधित करते हुए और लोगों से बातचीत करते हुए श्रुति के कट-शॉट। 
बाईट-2
श्रुति चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा। 

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.