ETV Bharat / crime

टोहाना: भाई की मौत के बाद ससुरालवाले भाभी से शादी का बना रहे थे दबाव, टेंशन में युवक ने दे दी जान - युवक आत्महत्या ट्रेन टोहाना फतेहाबाद

टोहाना में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. पुलिस का यह कहना कि परिजनों के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी.

young man suicide jumping train tohana
युवक आत्महत्या ट्रेन टोहाना फतेहाबाद
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:06 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना के एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान वाल्मीकि मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने मृतक के ससुरालजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: पैसेंजर ट्रेन में मिला लावारिस बैग, खोला तो मिला 5 साल के बच्चे का शव

मृतक के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उसके बड़े बेटे की 3 साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके ससुरालवाले गौरव पर भाभी के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगे. उन्होंने कहा कि गौरव पर उसकी ही भाभी के साथ शादी करने के बनाए गए दबाव से मानसिक तनाव के चलते उसने ये कदम उठाया है.

टोहाना के एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

उन्होंने कहा कि गौरव को ये बात सही नहीं लग रही थी, लेकिन उसकी बहू के परिजन गौरव पर लगातार दबाव डाल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्होंने धमकी दी कि उन पर गलत आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा देंगे. जिसके चलते वो काफी परेशान चल रहा था.

ये भी पढ़ें: भिवानी में तीन बच्चों के पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान, ये है वजह

राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

फतेहाबाद: टोहाना के एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान वाल्मीकि मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने मृतक के ससुरालजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: पैसेंजर ट्रेन में मिला लावारिस बैग, खोला तो मिला 5 साल के बच्चे का शव

मृतक के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उसके बड़े बेटे की 3 साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके ससुरालवाले गौरव पर भाभी के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगे. उन्होंने कहा कि गौरव पर उसकी ही भाभी के साथ शादी करने के बनाए गए दबाव से मानसिक तनाव के चलते उसने ये कदम उठाया है.

टोहाना के एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

उन्होंने कहा कि गौरव को ये बात सही नहीं लग रही थी, लेकिन उसकी बहू के परिजन गौरव पर लगातार दबाव डाल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्होंने धमकी दी कि उन पर गलत आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा देंगे. जिसके चलते वो काफी परेशान चल रहा था.

ये भी पढ़ें: भिवानी में तीन बच्चों के पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान, ये है वजह

राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.