गुरुग्राम: चाकू की नोक पर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाने वाले एक अपराधी को बुधवार को गुरुग्राम सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान धर्मेंद्र शर्मा के तौर पर हुई है. जो कि मध्य प्रदेश का रहने वाला है.
पुलिस की मानें तो 18 जनवरी को आरोपी ने गुरुग्राम के एमजी रोड से घर लौट रहे ऑटो चालक को अपने साथी के साथ मिलकर चाकू की नोक पर लूट लिया था. हालांकि पुलिस ने इसके साथी सत्यप्रकाश को कुछ समय पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब इस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ऑटो चालकों को बना रहे थे शिकार
ये अपराधी इससे पहले बीती 9 जनवरी को सीआरपीएफ चौक से डीएलएफ फेज वन जाने वाले एक ऑटो चालक को लूट चुके हैं. इतना ही नहीं इस बदमाश ने चाकू की नोक पर 17 सौ रुपये की नगदी भी लूट ली थी, और उसका ऑटो भी छीन लिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें: पानीपत: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत
9 जनवरी को चाकू की नोक पर की लूट
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि इस मामले की शिकायत भी गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में दर्ज की गई थी. गुरुग्राम पुलिस ने 9 जनवरी को हुई लूट के बाद से ही इन अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन ये पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में दिनदहाड़े 7 गोलियां मारकर युवक की हत्या, आरोपी मौके से फरार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
इसके बाद इन्होंने 18 जनवरी को एक और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं गुरुग्राम पुलिस दूसरा मुकदमा दर्ज होने के बाद और ज्यादा सतर्क हो गई थी. जिसके बाद गुप्त सूत्रों के आधार पर इस अपराधी को गुरुग्राम की सेक्टर-40 अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में एक महिला के साथ तीन लोगों ने किया गैंगरेप
साइबर सिटी में लगातार बढ़ रही लूट की वारदातों ने जहां पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए थे. वहीं पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर आम लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो. वो कानून से नहीं बच सकता.