चरखी दादरी: जिले के झोझू कलां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) सुभाषचंद्र शर्मा पर कार सवार कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया. आल्टो कार में सवार होकर आए हमलावरों ने उन पर झोझू से दादरी की तरफ लौटते वक्त हमला किया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. घायलावस्था में उन्हें उपचार के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर के हर्बल पार्क में हुई मारपीट मामले में एसपी ऑफिस पहुंचा आरोपी पक्ष
बता दें कि, दादरी के बीडीपीओ सुभाषचंद्र शर्मा को खंड झोझू कलां का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. शुक्रवार दोपहर वे सरकारी गाड़ी में बैठकर झोझू कलां से दादरी की ओर आ रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी गांव कलियाणा के पास पहुंची, इसी दौरान पीछे से आई आल्टो कार ने उनका रास्ता रोक लिया.
गाड़ी रुकते ही कार में सवार दो लोग उतरे और ड्राइवर की चाबी छीनते हुए बीडीपीओ पर लात-घुसों से हमला कर दिया. हमलावरों ने उनको जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर झोझू कलां पुलिस मौके पर पहुंची और उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उन्हें भिवानी रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़: थार गाड़ी में हथियार लेकर पहुंचे थे दो गुट, मारपीट से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े
अस्पताल में भर्ती बीडीपीओ सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि वे झोझू कलां से दादरी में मीटिंग के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान आल्टो कार सवार लोगों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है. एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.