सोनीपत: जिले में दिन प्रतिदिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सोनीपत का नांगल कला गांव का है. जहां बीती देर रात गोलियों की गूंज से पूरा गांव दहल गया. बताया जा रहा है कि गांव के एक जिम में ये गोलियां चलाई गई हैं और दो गुटों में आपसी रंजिश के बाद ये गोली कांड हुआ है.
गोली गांव के ही तीन युवकों को मारी गई है. जिसके बाद तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ितों की पहचान मोनू, साहिल और एक अन्य युवक के रूप में हुई है. तीनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं गोली मारने का आरोप भी गांव के ही एक युवक पर लगा है. पूरे मामले में कुंडली थाना पुलिस जांच कर रही है.
पूरे मामले में कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि गांव नांगल कला में दो गुटों के रंजिश के चलते हुए गोलियां मारी गई हैं. जिसके बाद साहिल मोनू उर्फ छोटू व एक अन्य को गोली लगी है. तीनों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. आरोप गांव के ही एक युवक पर है. पूरे मामले में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अंबाला के मोहड़ा गांव में किसान ने अपनी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
वहीं पूरे मामले के बाद गांव में डर का माहौल बना हुआ है. गांव में ये चर्चा का विषय भी बना हुआ है कि आखिरकार हुआ क्या है? वहीं अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है.
ये भी पढ़ें:रोहतक के निंदाना गांव में गैंगवॉर! चार युवकों को गोली मारी, दो की मौत