रोहतक: पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले रविवार को प्रदेश भर के कर्मचारी रोहतक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मानसरोवर पार्क में एकजुट हुए. इन कर्मचारियों ने मानसरोवर पार्क से लेकर हरियाणा के वित्त मंत्री आवास तक शहर में प्रदर्शन भी किया.
वित्त मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा
वित्त मंत्री के नाम अपनी मांग पत्र भी सौंपने के लिए वित्त मंत्री कैप्टन के आवास तरफ चले तो पुलिस ने उन्हें पुलिस बेरिकेट लगा कर रोक लिया. इन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुड्डा के गढ़ पर BJP की नजर, अरविंद शर्मा ने ठोका जीत का दावा
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन
कर्मचारी इस बात पर अड़े रहे कि सरकार की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बातचीत का समय नहीं दिया जा रहा. उन्हें बातचीत के लिए समय दिया जाए. वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी भी दी. करनाल में 1 सितबंर को करनाल में सीएम की सदबुद्धि के लिए इक्कठे होंगे अगर फिर भी वे चेते नहीं तो 8 सितंबर को पीएम रोहतक में आएंगे. वे अपनी मांग को लेकर विरोध भी करेंगे.
कर्मचारियों ने सरकार को चेताया
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के कर्मचारियों ने बताया कि हम पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे है लेकिन अब तक सरकार की तरफ से अभी तक बातचीत के लिए न्यौता तक नहीं दिया है.
आज रोहतक में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को अपना मांग पत्र और बातचीत के समय के लिए आए हैं. उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने 13 सितंबर को बातचीत के लिए बुलाया है. कर्मचारियों ने मांग की है कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए.