रोहतकः विनेश फोगाट (vinesh phogat) को टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में अनुशासनहीनता के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) ने अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था. अब इसको लेकर विनेश फोगाट को हरियाणा कुश्ती संघ (Haryana Wrestling Federation) समर्थन मिला है. हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र हुड्डा (deepender hooda) ने रोहतक में कहा कि कि हम भारतीय कुश्ती संघ से आग्रह करते हैं कि वो विनेश फोगाट को लेकर सवाल-जवाब बंद करें. उन्होंने कहा कि बेटियां हरियाणा की शान हैं और इतनी छोटी सी बात के लिए विनेश फोगाट के करियर को नहीं आंका जा सकता है.
इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी विनेश का समर्थन किया है. आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ का आरोप है कि टोक्यो में विनेश फोगाट ने खेल गांव में रहने और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक शिव नरेश की जर्सी पहनने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने अपनी बाउट्स के दौरान नाइक के लोगो वाली ड्रेस पहनी.
आपको यहां ये भी बताते चलें कि विनेश फोगाट ने हंगरी में अपने कोच वॉलर एकोस से ट्रेनिंग ली थी. और वो वहीं से सीधे टोक्यो के लिए निकली थीं. इसके बाद जब वो टोक्यो पहुंची तो इस विवाद की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ेंः विनेश फोगाट के अस्थाई निलंबन पर बोले महावीर फोगाट, खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए
टोक्यो ओलंपिक में विनेश फोगाट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्हें क्वार्टर फाइनल में हेलारूस की पहलवान से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा था कि मैंने इनती खराब फाइट कभी नहीं देखी. महावीर फोगाट ने विनेश के निलंबन पर कहा था कि खेल में अनुशासनहीनता की कोई जगह नहीं है. विनेश फोगाट हरियाणा के मशहूर कुश्ती परिवार से आती हैं. जिसको लेकर फिल्म भी बन चुकी है. उनके ताऊ महावीर फोगाट की भी अपनी पहचान है. इसके अलावा उनकी तीन और बहनें भी पहलवान हैं.
ये भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट की इस हरकत के चलते WFI ने किया सस्पेंड