रोहतक: महम के विधायक बलराज कुंडू और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के बीच चल रही तना तनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज रोहतक के गोहाना अड्डा ट्रेड एसोसिएशन के व्यापारी पूर्व सहकारिता मंत्री के समर्थन में इकट्ठे हुए और बलराज कुंडू के खिलाफ नारे लगाए. उनके द्वारा गोहाना अड्डा पर महम के विधायक बलराज कुंडू का पुतला फूंका गया.
बलराज कुंडू के खिलाफ हुई नारेबाजी
व्यापारियों ने बलराज कुंडू के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि बलराज कुंडू को मनीष ग्रोवर बीजेपी का टिकट नहीं दिलवा पाए तो उनके खिलाफ हो गए. कल तक वह अपने निजी कामों के लिए और निजी कार्यक्रमों के लिए पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के घर के चक्कर लगाते रहते थे.
आज वह उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं जिससे वह काफी आहत हैं. आने वाले समय में जल्द ही व्यापारी संगठन के लोग बलराज कुंडू की बेनामी संपत्ति और इस द्वारा करवाए गए कार्यों में हुए घोटालों की पोल खोलेंगे. बलराज कुंडू मैम की भोली-भाली जनता का कर रहे हैं दुरुपयोग.
पुतला फूंका गया
गोहाना अड्डा ट्रेड एसोसिएशन के प्रधान कपिल नागपाल की अगुवाई में व्यापारियों ने महम के विधायक बलराज कुंडू का गोहाना का पुतला फूंका और कहा बलराज कुंडू के जब अपने निजी काम होते थे तो उन्हें मनीष ग्रोवर याद आते थे. जैसे ही चुनाव खत्म हुए बलराज कुंडू को पूर्व सहकारिता मंत्री बुरे लगने लगे और उनके खिलाफ वो आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जिसे व्यापारियों में रोष है और वो जल्द ही पत्रकार वार्ता कर बलराज कुंडू के घोटालों का पर्दाफाश करेंगे.
मामले की जांच की अपील
मुख्यमंत्री के रोहतक पहुंचने पर बलराज कुंडू के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दिया जाएगा. वो मुख्यमंत्री से मांग करते हैं हिसार स्थित हवाई अड्डे के साथ बलराज कुंडू ने जिस रास्ते का निर्माण किया है सरकार उसकी जांच करवाएं.
गोहाना अड्डा ट्रेड एसोसिएशन के प्रधान कपिल नागपाल ने कहा कि व्यापारी जल्द ही बलराज कुंडू की चल अचल संपत्ति के बारे में जो बेनामी है उसका जल्द ही खुलासा करेंगे. कपिल नागपाल ने कहा बलराज कुंडू महम की भोली-भाली जनता का प्रयोग कर उनका अपमान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर आने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनेंगे 4 द्वार, नगर निगम कर रहा तैयारी