ETV Bharat / city

Rewari Crime news: रेवाड़ी में दुकानदार का किडनैप कर बुरी तरह पीटा, चलती गाड़ी से हाईवे पर फेंका - Shopkeeper Thrashed In Rewari

Rewari Crime news: रेवाड़ी में एक दुकानदार को अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में अपहरण व मारपीट का केस दर्ज किया है.

Rewari Crime news
रेवाड़ी में दुकानदार का किडनैप कर बुरी तरह पीटा, चलती गाड़ी में हाईवे पर फेका
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:35 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दुकानदार का किडनैप कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया (Shopkeeper Kidnapped and Thrashed In Rewari) है. घटना धारूहेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की बताई जा रही है. जहां कार सवार युवकों ने दुकानदार को अगवा कर चलती गाड़ी में ही उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद उसे कई किलो मीटर दूर हाइवे पर चलती कार से फेंक दिया. दुकानदार को काफी चोटें आई हैं. पुलिस ने इस मामले में अपहरण व मारपीट का केस दर्ज किया है.


मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव अलावलपुर गांव के रहने वाले जितेन्द्र ने अपने गांव में ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है. वीरवार को जितेन्द्र दुकान का सामान लेने के लिए धारूहेड़ा बाजार पहुंचा था. सामान लेकर जब वह पैदल अपने गांव की तरफ जाने लगा तो श्याम वाटिका के पास पीछे से आई एक सफेद रंग की इको से उतरे तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल (Shopkeeper Kidnapped In Rewari) लिया. आरोपी उसे हाइवे पर ले गए. गाड़ी में ही उसके साथ जमकर मारपीट की (Shopkeeper Thrashed In Rewari) गई.

जितेन्द्र का आरोप है कि गाड़ी में सवार एक शख्स ने उस पर चाकू से भी वार किया. हमलावर खुद को महेश का आदमी बता रहे थे. जितेन्द्र ने बताया कि अपहरण करने वालों युवकों को वह नहीं जानता, लेकिन जिस महेश का वह नाम ले रहे थे, उससे उसका पैसों का लेनदेन चला आ रहा है. जिससे उसे शक है कि महेश ने ही उसका अपहरण कराकर मारपीट कराई है. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धारा 148, 149, 323, 324, 365, 506 IPC के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दुकानदार का किडनैप कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया (Shopkeeper Kidnapped and Thrashed In Rewari) है. घटना धारूहेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की बताई जा रही है. जहां कार सवार युवकों ने दुकानदार को अगवा कर चलती गाड़ी में ही उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद उसे कई किलो मीटर दूर हाइवे पर चलती कार से फेंक दिया. दुकानदार को काफी चोटें आई हैं. पुलिस ने इस मामले में अपहरण व मारपीट का केस दर्ज किया है.


मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव अलावलपुर गांव के रहने वाले जितेन्द्र ने अपने गांव में ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है. वीरवार को जितेन्द्र दुकान का सामान लेने के लिए धारूहेड़ा बाजार पहुंचा था. सामान लेकर जब वह पैदल अपने गांव की तरफ जाने लगा तो श्याम वाटिका के पास पीछे से आई एक सफेद रंग की इको से उतरे तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल (Shopkeeper Kidnapped In Rewari) लिया. आरोपी उसे हाइवे पर ले गए. गाड़ी में ही उसके साथ जमकर मारपीट की (Shopkeeper Thrashed In Rewari) गई.

जितेन्द्र का आरोप है कि गाड़ी में सवार एक शख्स ने उस पर चाकू से भी वार किया. हमलावर खुद को महेश का आदमी बता रहे थे. जितेन्द्र ने बताया कि अपहरण करने वालों युवकों को वह नहीं जानता, लेकिन जिस महेश का वह नाम ले रहे थे, उससे उसका पैसों का लेनदेन चला आ रहा है. जिससे उसे शक है कि महेश ने ही उसका अपहरण कराकर मारपीट कराई है. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धारा 148, 149, 323, 324, 365, 506 IPC के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.