रोहतक: हरियाणा के रोहतक में हुए एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या (wrestler family Four members murdered) मामले में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है. पुलिस डीएसपी गोरखपाल राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी के कई राज (Rohtak murder case big disclosure) उजागर किए हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने मृतकों के शवों को भी नहीं छोड़ा और अपने ही माता-पिता के शवों से गहने उतारकर फरार हो गया ताकि मामला लूट का लगे.
प्रॉपर्टी बेचकर विदेश भागना चाहता था अभिषेक: यही नहीं सबसे पहले अपनी सोई हुई बहन को गोली मारी और फिर बहाने से मां और नानी को बुलाया और एक के बाद एक दो हत्याओं को अंजाम दिया. आखिर में आरोपी अभिषेक ने अपने पिता को तीन गोलियां मारी. डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आरोपी सारी प्रॉपर्टी बेचकर विदेश भागना चाहता था, ताकि जेंडर चेंज करा सके. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले कई दिनों से इस हत्याकांड को अंजाम देने की योजना बना रहा था. वहीं पुलिस ने एक और अन्य मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अभिषेक ने हत्याकांड को अकेले अंजाम दिया: रोहतक की विजय नगर कॉलोनी में 27 अगस्त को हुए चार लोगों के हत्याकांड (Abhishek killed his family) से पर्दा अब उठ गया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी के कई बड़े राज खोले हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इस हत्याकांड को अकेले ही अंजाम दिया है और उसके दोस्त की फिलहाल इसमें कोई संलिप्तता नहीं पाई गई.
ये भी पढ़ें- रोहतक मर्डर केस : गे है हत्यारा अभिषेक, लड़के से शादी करना चाहता था! ये है खौफनाक कदम के पीछे की कहानी
डीएसपी गोरख पाल राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि आरोपी को सीन ऑफ क्राइम के तहत घटनास्थल पर लेकर गए थे. आरोपी ने बताया कि सबसे पहले आरोपी अभिषेक ने अपनी सो रही बहन को गोली मारी. उसके बाद आरोपी ने अपनी नानी की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी ने तीसरे नंबर पर अपनी मां को गोली मारी.
वहीं इन 3 हत्याओं को अंजाम देने के बाद आरोपी नीचे ड्राइंग रूम में बैठे अपने पिता के पास गया और पिता को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी. इन सारी वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी चुपके से वहां से फरार हो गया, लेकिन आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था और माता पिता के शवों से गहने चुरा लिए थे, ताकि मामला लूट का लगे.
ये भी पढ़ें- रोहतक मर्डर केस: 20 साल का बेटा निकला कातिल! जानें क्यों उतार दिया मौत के घाट