रोहतक: नशे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है. जिसके लिए पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर 8307202071 जारी किया है. कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार की जानकारी इस नंबर पर दे सकता है. जिस पर त्वरित कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं सूचना देने वाले का नाम पता भी गुप्त रखा जाएगा.
नशे के विरुद्ध चला अभियान
एएसपी मकसूद अहमद ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आमजन की भागीदारी बहुत जरूरी है. जिसके लिए ये कदम उठाया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के विरुद्ध अभियान में रोहतक पुलिस को सहयोग करें.
नशे संबंधित जानकारी तुरत पुलिस को दें
कोई भी व्यक्ति जिसके आस पड़ोस में नशे का व्यापार होता हो या नशा बेचा खरीदा जाता हो या ऐसे व्यक्ति के बारे में पुख्ता जानकारी हो जो नशे के व्यापार में शामिल हो तो उसकी सूचना तुरंत इस नंबर पर दें.