ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव 2019: क्या हुड्डा के गढ़ रोहतक में सेंध लगा पाएगी कोई पार्टी? पढ़िए पूरी रिपोर्ट - haryana

हरियाणा में आज सभी 10 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इस खास पेशकश के जरिए हम आपको हर सीट का लेखा-जोखा बता रहे हैं. इस रिपोर्ट में रोहतक लोकसभा सीट के बारे में बताया जाएगा.

rohtak loksabha constituency stats
author img

By

Published : May 12, 2019, 6:08 AM IST

Updated : May 12, 2019, 11:02 AM IST

रोहतक: 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं इनेलो ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार चुनाव में हर सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस खास पेशकश में पढ़िए रोहतक लोकसभा सीट के बारे में-

लोकसभा चुनाव 2019: क्या हुड्डा के गढ़ रोहतक में सेंध लगा पाएगी कोई पार्टी? पढ़िए पूरी रिपोर्ट.


लोकसभा चुनाव 2019 प्रत्याशी

  • दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस
  • अरविंद शर्मा बीजेपी
  • प्रदीप देशवाल जेजेपी
  • धर्मवीर फौजी इनेलो
  • किशनलाल पांचाल एलएसपी

रोहतक लोकसभा क्षेत्र का दायरा
रोहतक लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो इसमें 3 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती हैं.

  • रोहतक
  1. गढ़ी-सांपला किलोई
  2. महम
  3. रोहतक
  4. कलानौर
  • झज्जर
  1. बहादुरगढ़
  2. बादली
  3. झज्जर
  4. बेरी
  • रेवाड़ी
  1. कोसली


रोहतक लोकसभा सीट में मतदाता
कुल- 16,66,885

  • पुरुष- 8,91,094
  • महिला- 7,75,791


मतगणना
23 मई 2019


रोहतक लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे

  • दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस जीत 4,90,063 वोट मिले
  • ओपी धनखड़ बीजेपी हार 3,19,436 वोट मिले

रोहतक का इतिहास

देश में पहले आम चुनाव यानि 1952 से ये लोकसभा सीट वजूद में है. तब पंजाब हरियाणा का विभाजन नहीं हुआ था और रोहतक सीट पंजाब की एक बड़ी सियासी सीट के तौर पर देखी जाती थी. रोहतक लोकसभा सीट पर जाट मतदाता सबसे ज्यादा हैं. 2014 में दीपेंद्र हुड्डा यहां से लगतार तीसरी बार सांसद बने. दीपेंद्र ने बीजेपी के ओपी धनखड़ को हराया था.मोदी की आंधी भी हुड्डा का ये किला भेद नहीं पाई. वहीं इनेलो के शमशेर खरकड़ा तीसरे नंबर पर रहे. बीजेपी के गठन के बाद पार्टी आज तक भी रोहतक में जीत नहीं पाई है. जब तब जीत भी मिली तो वो भी गठबंधन के उम्मीदवार को. बीजेपी को अब भी रोहतक में अपना खाता खोलना है. लेकिन हुड्डा के गढ़ में जीत का परचम लहराना बीजेपी के लिए कितना मुश्किल है पार्टी बखूबी जानती है.

रोहतक: 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं इनेलो ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार चुनाव में हर सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस खास पेशकश में पढ़िए रोहतक लोकसभा सीट के बारे में-

लोकसभा चुनाव 2019: क्या हुड्डा के गढ़ रोहतक में सेंध लगा पाएगी कोई पार्टी? पढ़िए पूरी रिपोर्ट.


लोकसभा चुनाव 2019 प्रत्याशी

  • दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस
  • अरविंद शर्मा बीजेपी
  • प्रदीप देशवाल जेजेपी
  • धर्मवीर फौजी इनेलो
  • किशनलाल पांचाल एलएसपी

रोहतक लोकसभा क्षेत्र का दायरा
रोहतक लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो इसमें 3 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती हैं.

  • रोहतक
  1. गढ़ी-सांपला किलोई
  2. महम
  3. रोहतक
  4. कलानौर
  • झज्जर
  1. बहादुरगढ़
  2. बादली
  3. झज्जर
  4. बेरी
  • रेवाड़ी
  1. कोसली


रोहतक लोकसभा सीट में मतदाता
कुल- 16,66,885

  • पुरुष- 8,91,094
  • महिला- 7,75,791


मतगणना
23 मई 2019


रोहतक लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे

  • दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस जीत 4,90,063 वोट मिले
  • ओपी धनखड़ बीजेपी हार 3,19,436 वोट मिले

रोहतक का इतिहास

देश में पहले आम चुनाव यानि 1952 से ये लोकसभा सीट वजूद में है. तब पंजाब हरियाणा का विभाजन नहीं हुआ था और रोहतक सीट पंजाब की एक बड़ी सियासी सीट के तौर पर देखी जाती थी. रोहतक लोकसभा सीट पर जाट मतदाता सबसे ज्यादा हैं. 2014 में दीपेंद्र हुड्डा यहां से लगतार तीसरी बार सांसद बने. दीपेंद्र ने बीजेपी के ओपी धनखड़ को हराया था.मोदी की आंधी भी हुड्डा का ये किला भेद नहीं पाई. वहीं इनेलो के शमशेर खरकड़ा तीसरे नंबर पर रहे. बीजेपी के गठन के बाद पार्टी आज तक भी रोहतक में जीत नहीं पाई है. जब तब जीत भी मिली तो वो भी गठबंधन के उम्मीदवार को. बीजेपी को अब भी रोहतक में अपना खाता खोलना है. लेकिन हुड्डा के गढ़ में जीत का परचम लहराना बीजेपी के लिए कितना मुश्किल है पार्टी बखूबी जानती है.

Intro:Body:

rohtak loksabha constituency stats

 


Conclusion:
Last Updated : May 12, 2019, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.