ETV Bharat / city

'बसपा ने पैसे लेकर बेचे टिकट, चुनाव के दौरान मेरी पार्टी के लोगों से 20 लाख रु मांगे' - haryana

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने बसपा पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने बसपा को पैसे कमाने के लिए टिकट बेचने वाली पार्टी बताया है. गौरतलब है कि राजकुमार सैनी की पार्टी और बसपा का गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद टूट चुका है.

rajkumar saini
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 3:12 PM IST

रोहतक: हरियाणा में एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी अपनी रथयात्रा निकाल रहे हैं. मंगलवार को रोहतक में उन्होंने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बीएसपी पर पैसे लेकर टिकट देने का और उनकी पार्टी के लोगों से रैली के नाम पर 20 लाख रु वसूलने का आरोप लगाया है.

यहां देखें वीडियो.

'बसपा से समझौता एक पछतावा'
राजकुमार सैनी ने कहा कि बीएसपी के साथ समझौता करना उनके लिए एक पछतावा रहा है. ये केवल पैसे कमाने वाली पार्टी है. बसपा टिकट बेचती है. मुझे बहुत खुशी है उन्होंने अपने आप ही गठबंधन तोड़ लिया. इनका किसी के उत्थान से कोई मतलब नहीं है. इस बारे में मायावती से कोई बात नहीं हुई है लेकिन उनके लोगों ने उनके भी कान भर दिए इसलिए फिर उनसे बातचीत करना मैंने उचित नहीं समझा.

'तो छोड़ दूंगा राजनीति'
वहीं जात-पात और धर्म के नाम पर राजनीति करने के एक सवाल पर सैनी ने कहा कि मैंने आज तक किसी भी जाति पर कोई टिप्पणी नहीं की है अगर कोई साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. जाट और नॉन-जाट पर मैंने कभी कुछ नहीं कहा. केवल भेदभाव की बात कही, किसी तरह की जाति को लेकर राजनीति नहीं की.

रोहतक: हरियाणा में एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी अपनी रथयात्रा निकाल रहे हैं. मंगलवार को रोहतक में उन्होंने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बीएसपी पर पैसे लेकर टिकट देने का और उनकी पार्टी के लोगों से रैली के नाम पर 20 लाख रु वसूलने का आरोप लगाया है.

यहां देखें वीडियो.

'बसपा से समझौता एक पछतावा'
राजकुमार सैनी ने कहा कि बीएसपी के साथ समझौता करना उनके लिए एक पछतावा रहा है. ये केवल पैसे कमाने वाली पार्टी है. बसपा टिकट बेचती है. मुझे बहुत खुशी है उन्होंने अपने आप ही गठबंधन तोड़ लिया. इनका किसी के उत्थान से कोई मतलब नहीं है. इस बारे में मायावती से कोई बात नहीं हुई है लेकिन उनके लोगों ने उनके भी कान भर दिए इसलिए फिर उनसे बातचीत करना मैंने उचित नहीं समझा.

'तो छोड़ दूंगा राजनीति'
वहीं जात-पात और धर्म के नाम पर राजनीति करने के एक सवाल पर सैनी ने कहा कि मैंने आज तक किसी भी जाति पर कोई टिप्पणी नहीं की है अगर कोई साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. जाट और नॉन-जाट पर मैंने कभी कुछ नहीं कहा. केवल भेदभाव की बात कही, किसी तरह की जाति को लेकर राजनीति नहीं की.

Intro:अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एल एस पी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने बसपा पर कटाक्ष किया उन्होंने कहा कि बसपा से समझौता कर पछतावा हो रहा है यह केवल पैसा रचने वाली पार्टी है बसपा में टिकटें बेची जाती है लोकसभा चुनाव में हमारे प्रत्याशियों में से रैलियों के नाम पर 20 2000000 रुपए लिए मुझे खुशी है उन्होंने अपने आप ही गठबंधन तोड़ दिया बसपा केवल मनी अर्निंग पार्टी है


Body:हरियाणा में एसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी अपनी रथयात्रा निकाल रहे हैं आज रोहतक में उन्होंने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बीएसपी पर पैसे लेकर टिकट देने की और उनकी पार्टी के लोगों से रैली के नाम पर ₹2000000 वसूलने का आरोप लगाया राजकुमार सैनी ने कहा कि बीएसपी के साथ समझौता करना उनके लिए पछतावा है यह केवल पैसे आने वाली पार्टी है बसपा टिकट बेचती है मुझे बहुत खुशी है उन्होंने अपने आप ही गठबंधन तोड़ लिया यह केवल मॉर्निंग पार्टी है यह पैसे के लिए काम कर रही है इनका किसी के उत्थान से कोई मतलब नहीं इस बारे में मायावती से बात नहीं हुई उन्होंने उनके भी कान भर दिए ऊपर भी पैसे का लेनदेन होता है इसलिए उनसे बातचीत करना मैंने उचित नहीं समझा

बाइक राजकुमार सैनी एसपी सुप्रीमो


Conclusion:वही जाती पाती पर राजनीति करने के एक सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा मैंने आज तक किसी भी जाति पर कोई टिप्पणी नहीं की है अगर कोई साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.