रोहतक: हरियाणा में एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी अपनी रथयात्रा निकाल रहे हैं. मंगलवार को रोहतक में उन्होंने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बीएसपी पर पैसे लेकर टिकट देने का और उनकी पार्टी के लोगों से रैली के नाम पर 20 लाख रु वसूलने का आरोप लगाया है.
'बसपा से समझौता एक पछतावा'
राजकुमार सैनी ने कहा कि बीएसपी के साथ समझौता करना उनके लिए एक पछतावा रहा है. ये केवल पैसे कमाने वाली पार्टी है. बसपा टिकट बेचती है. मुझे बहुत खुशी है उन्होंने अपने आप ही गठबंधन तोड़ लिया. इनका किसी के उत्थान से कोई मतलब नहीं है. इस बारे में मायावती से कोई बात नहीं हुई है लेकिन उनके लोगों ने उनके भी कान भर दिए इसलिए फिर उनसे बातचीत करना मैंने उचित नहीं समझा.
'तो छोड़ दूंगा राजनीति'
वहीं जात-पात और धर्म के नाम पर राजनीति करने के एक सवाल पर सैनी ने कहा कि मैंने आज तक किसी भी जाति पर कोई टिप्पणी नहीं की है अगर कोई साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. जाट और नॉन-जाट पर मैंने कभी कुछ नहीं कहा. केवल भेदभाव की बात कही, किसी तरह की जाति को लेकर राजनीति नहीं की.