चंडीगढ़: देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. वहीं कुछ हिस्सों में प्री-मानसून बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. जैसे-हिसार, हस्तिनापुर, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, कोसली, महेंद्रगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश होगी.
लोगों को गर्मी से मिली राहत
इसी कड़ी में रोहतक में झमाझम बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. लोगों का कहना है कि अबकी बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है. बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है. लेकिन इस बारिश से किसानों को धान की खेती में फायदा मिलेगा.