रोहतक: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले रोहतक लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को जिताने के लिए बीजेपी के तमाम मंत्री और नेता भी अपनी-अपनी ताकत लगा रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने अरविंद शर्मा के साथ कलानौर हल्के के दर्जन भर गांवों का दौरा किया और अरविंद के पक्ष में वोट मांगा.
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और अरविंद शर्मा ने जीत की दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है कि दुबारा से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.
बता दें कि रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा से है.