रोहतक: बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी रणनीति बनाने में लगी हुई है. इसको लेकर शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में सांसद और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. कृषि मंत्री और बरोदा उपचुनाव में प्रभारी जेपी दलाल ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
जेपी दलाल का कहना है कि बरोदा की जनता बीजेपी पर विश्वास करेगी और सरकार में भागीदार बनेगी. राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने कई बड़े काम किए हैं. कृषि मंत्री रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पर आज तक कोई दाग नहीं लगा है. इसलिए बरोदा की जनता उन पर विश्वास कर सकती है. बता दें कि, कृषि मंत्री जेपी दलाल को बरोदा उपचुनाव में प्रभारी बनाया गया है. जेपी दलाल बीजेपी के सांसद और कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे.
वहीं, दूसरी ओर जेपी दलाल ने राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि धारा-370 हो या फिर राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी ने पूरा कर दिखाया है. उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर भी कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए वचनबद्ध है.
ये भी पढ़ें- मच्छरों के लार्वा को खाकर गम्बूजिया मछली लगाएगी मलेरिया पर लगाम