ETV Bharat / city

बीजेपी का बढ़ता कुनबा, चौधरी धीरपाल के परिवार समेत कई नेता बीजेपी में शामिल - सीएम मनोहर लाल रोहतक न्यूज

सीएम मनोहर लाल खट्टर रोहतक पहुंचे. जहां उन्होंने बादली से पांच बार विधायक रहे चौधरी धीरपाल के परिवार के साथ कई लोगों को बीजेपी ज्वॉइन करवाई.

चौधरी धीरपाल के परिवार समेत कई नेता बीजेपी में शामिल
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 12:27 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी नेता जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल खट्टर रोहतक पहुंचे. जहां दो बार कैबिनेट मंत्री एवं बादली से पांच बार विधायक रहे चौधरी धीरपाल के परिवार अरविंद गुलिया और अभिषेक गुलिया को बीजेपी ज्वॉइन करवाई.

पार्टी को मिलेगी मजबूती
इतना ही नहीं बरवाला विधानसभा के पूर्व इनेलो विधायक वेद नारंग, गुहला-चीका से विधायक रहे फूलसिंह खेड़ी और रतिया से पूर्व में मंत्री रहे रामस्वरूप रामा को बीजेपी में शामिल करवाया. माना जा रहा है इन नेताओं के जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

बीजेपी का बढ़ता कुनबा

बादली विधानसभा सीट का इतिहास
1977 में वजूद में आई बादली विधानसभा के लिए अब तक 9 बार चुनाव हुए हैं. पहली बार यहां से चौधरी हरद्वारी लाल जीते. लेकिन उसके बाद बादली एक तरह से चौधरी धीरपाल की होकर रह गई. उन्होंने 5 बार लगातार इसी पर जीत का परचम लहराया और चार बार पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष चौधरी मनफूल सिंह को भी हराया. धीरपाल ने कभी हार का मुंह नहीं देखा. लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने 2005 का चुनाव नहीं लड़ा और 2014 के चुनाव से पहले उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें: पिछले 5 साल में किस नेता के पास कितनी संपत्ति बढ़ी और घटी, यहां जानें

2005 और 2009 में नरेश शर्मा ने यहां पहले निर्दलीय और फिर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की और क्रमशः चतर सिंह व बिजेंद्र सिंह चातर, मनफूल सिंह के बेटे को हराया. मोदी लहर में 2014 की जीत भाजपा के ओमप्रकाश धनखड़ की रही. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप वत्स को पराजित किया. इनेलो ने धीरपाल की पत्नी सुमित्रा को मैदान में उतारा था. लेकिन वे तीसरे स्थान पर रही. कांग्रेस के नरेश शर्मा चौथे पायदान पर रहे. बादली से धीरपाल और ओमप्रकाश धनखड़ मंत्री रहे. तमाम जिंदगी देवीलाल व चौटाला के भरोसेमंद सिपाही रहे धीरपाल 2009 के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेसी हो गए.

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी नेता जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल खट्टर रोहतक पहुंचे. जहां दो बार कैबिनेट मंत्री एवं बादली से पांच बार विधायक रहे चौधरी धीरपाल के परिवार अरविंद गुलिया और अभिषेक गुलिया को बीजेपी ज्वॉइन करवाई.

पार्टी को मिलेगी मजबूती
इतना ही नहीं बरवाला विधानसभा के पूर्व इनेलो विधायक वेद नारंग, गुहला-चीका से विधायक रहे फूलसिंह खेड़ी और रतिया से पूर्व में मंत्री रहे रामस्वरूप रामा को बीजेपी में शामिल करवाया. माना जा रहा है इन नेताओं के जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

बीजेपी का बढ़ता कुनबा

बादली विधानसभा सीट का इतिहास
1977 में वजूद में आई बादली विधानसभा के लिए अब तक 9 बार चुनाव हुए हैं. पहली बार यहां से चौधरी हरद्वारी लाल जीते. लेकिन उसके बाद बादली एक तरह से चौधरी धीरपाल की होकर रह गई. उन्होंने 5 बार लगातार इसी पर जीत का परचम लहराया और चार बार पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष चौधरी मनफूल सिंह को भी हराया. धीरपाल ने कभी हार का मुंह नहीं देखा. लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने 2005 का चुनाव नहीं लड़ा और 2014 के चुनाव से पहले उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें: पिछले 5 साल में किस नेता के पास कितनी संपत्ति बढ़ी और घटी, यहां जानें

2005 और 2009 में नरेश शर्मा ने यहां पहले निर्दलीय और फिर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की और क्रमशः चतर सिंह व बिजेंद्र सिंह चातर, मनफूल सिंह के बेटे को हराया. मोदी लहर में 2014 की जीत भाजपा के ओमप्रकाश धनखड़ की रही. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप वत्स को पराजित किया. इनेलो ने धीरपाल की पत्नी सुमित्रा को मैदान में उतारा था. लेकिन वे तीसरे स्थान पर रही. कांग्रेस के नरेश शर्मा चौथे पायदान पर रहे. बादली से धीरपाल और ओमप्रकाश धनखड़ मंत्री रहे. तमाम जिंदगी देवीलाल व चौटाला के भरोसेमंद सिपाही रहे धीरपाल 2009 के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेसी हो गए.

Intro:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज बड़ा हाथ मारते हुए बीजेपी में दो बार कैबिनेट मंत्री एवं बादली से पांच बार विधायक रहे स्वर्गीय चौधरी धीरपाल का परिवार, युवा नेता अरविंद गुलिया, अभिषेक गुलिया को भाजपा में शामिल किया हैं।यही नही बरनाला विधानसभा के पूर्व इनेलो विधायक वेद नारंग व गुहला-चीका से विधायक रहे फूलसिंह खेड़ी
ओर रतिया से पूर्व में मंत्री रहे रामस्वरूप रामा को भी भाजपा जॉइन करवाई। मुख्यमंत्री ने खट्टर ने सभी नेताओं को फ़टका पहनकर विधिवत तरीके से भाजपा ज्वाइन करवाई।माना जा रहा है इन नेताओं के भाजपा में आने से भाजपा मजबूत होगी।Body:breakingConclusion:breaking
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.